-सौंसर में सर्वाधिक होता था रेत का अवैध परिवहन
छिंदवाड़ा। सौंसर क्षेत्र से लगातार रेत का अवैध परिवहन होने की सूचना औरलगातार होने वाली कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश परमंगलवार को खनिज विभाग द्वारा सौंसर क्षेत्र में ही 6 चैक पोस्ट बनाएं गए है। इस चैक पोस्ट में रोजाना रेत से भरे वाहनों की जांच होने के बाद हीवाहनों को रवाना किया जाएगा। खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से सौंसर क्षेत्र की कन्हान सहित अन्य नदियों से रेत माफियों द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करतेहुए उसका परिवहन किया जाता था। जिसको लेकर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जाती थी। इसके बाद भी रेत माफिया रेत की चोरी करते चले आरहे है। जिसको लेकर मंगलवार को जारी किए गए आदेश के बाद खनिज विभाग द्वारा सौंसर से गुजरने वाले अलग- अलग मार्ग पर चैक पोस्ट बनाया गया है। ताकि हर वाहनों की जांच की जा सके। इस दौरान सौंसर क्षेत्र में बनाएंजाने वाले हर चैक पोस्ट में सीसीटीव्ही कैमरे सहित अन्य तरह की व्यवस्था खनिज अधिकारी द्वारा की जाएगी।
यहां बनेंगे चैक पोस्ट
रेमंड साईखेड़ा मार्ग पर, आयुष फैक्ट्री के पासबजाज चौक से राजना मार्ग, जयस्वाल पंप के सामने, सौंसर से मोहागांव रोड, देवपुजारी के फार्म हाउस के सामने, नागपुर से छिंदवाड़ा मार्ग, बंजारी माता मंदिर के पासलोधीखेड़ा से खमारपानी मार्ग, बैरागढ़ बस स्टेड के पास, रामाकोना से गोडी मार्ग, देवी जोड़ हैं।
बगैर मास्क के घूमने वाले 51 लोगों पर किया जुर्माना
निगम कर्मियों द्वारा की जा रही है कार्रवाई
छिंदवाड़ा- शहर में रोजाना ऐसे लोगों पर निगम कर्मी कार्रवाई कर रहे हैजो बगैर मास्क के शहर में घूम रहे है। मंगलवार को भी ऐसे करीब 51 लोगों पर निगम कर्मियों द्वारा कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के चलते सभी केखिलाफ जुर्माना करते हुए 5 हजार 100 रुपए की राशि वसूले गए। साथ हीहिदायत भी दी गई।नगर पालिक निगम से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह मंगलवार को शहरमें निगम कर्मचारियों की टीम ने अलग-अलग क्षेत्र में घूमकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जो बगैर मास्क के घूम कर अपनी और अपने आस पास के लोगों कीजान को खतरे में डाला है। जिसको लेकर कर्मचारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते मंगलवार को 51 ऐसे लोगों को पकड़ा जो बगैर मास्क के शहर में घूम रहे थे। इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार 100 रुपए काजुर्माना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किया गया।