नृत्यांगना गरिमा का सुयशᅠ
फोटो 3 कत्थक नृत्य से मन मोहाᅠ दमुआ। नृत्यनृत्यथी फेस्टिवल 9 सीन का आयोजन ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से 25 अगस्त से 28 अगस्त तक किया गया। यह संस्था पिछले 25 वर्षों से डांसर, टीचर एवं आर्ट प्रमोटर के लिए भिलाई छत्तीसगढ़ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में भारत, दोहा एवं कतर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके अंतर्गत अलग-अल
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 02 Sep 2020 04:10:28 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Sep 2020 04:10:28 AM (IST)
फोटो 3
कत्थक नृत्य से मन मोहा
दमुआ। नृत्यनृत्यथी फेस्टिवल 9 सीन का आयोजन ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से 25 अगस्त से 28 अगस्त तक किया गया। यह संस्था पिछले 25 वर्षों से डांसर, टीचर एवं आर्ट प्रमोटर के लिए भिलाई छत्तीसगढ़ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में भारत, दोहा एवं कतर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके अंतर्गत अलग-अलग विधाओं में नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसमें कत्थक, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, मोहिनीअट्टम एवं सत्त्रिया में नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसमें कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया और जुन्नाारदेव निवासी गरिमा वाईकर एक अकेली ऐसी प्रतिभागी है। जिन्होंने इस कार्यक्रम में कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की। गरिमा भोपाल से अलग-अलग मंचो के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन कर रही है कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। लॉकडाउन के दौरान करीब 4 कार्यक्रमों में ऑनलाइन भाग लिया और सभी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।