साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण होगा आज
3 घंटे 35 मिनट लंबा होगा ग्रहण, इस खगोलीय घटना का राशियों पर अलग-अलग प्रभाव छिंदवाड़ा। 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस वर्ष का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण होगा। यह सूर्यग्रहण कई ज्योतिषिय घटना लेकर आ रहा है इस ग्रहण पर छह ग्रह वक्री हो रहे है इसका मतलब है कि ये ग्रह उल्टी चाल चलेंगे। ग्रहों के वक्री हाने से इसका सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। 2
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 21 Jun 2020 04:03:42 AM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Jun 2020 04:03:42 AM (IST)

3 घंटे 35 मिनट लंबा होगा ग्रहण, इस खगोलीय घटना का राशियों पर अलग-अलग प्रभाव
छिंदवाड़ा। 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस वर्ष का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण होगा। यह सूर्यग्रहण कई ज्योतिषिय घटना लेकर आ रहा है इस ग्रहण पर छह ग्रह वक्री हो रहे है इसका मतलब है कि ये ग्रह उल्टी चाल चलेंगे। ग्रहों के वक्री हाने से इसका सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। 21 जून का आषाण अमावस्या पर लगने वाला कंकणाकृति खण्डग्रास सूर्य ग्रहण 900 साल बाद लग रहा है। यह ग्रहण रविवार को लग रहा है इसलिए इसे चूणामणि ग्रहण कहा जा रहा है। इससे पहले पांच जून को चंद्र ग्रहण लग चुका है एक ही महीने में दो ग्रहण लगने की स्थिति सहीं नहीं है। वहीं ज्योतिषियों के अनुसार एक ही माह में दो ग्रहण प्राकृतिक आपदाओं के साथ ही महामारी लेकर आते है। इस सूर्यग्रहण का मिथुन राशि पर कुछ असर पड़ेगा। पंडित व ज्योतिषि श्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार से ही इस ग्रहण का सूतक काल लग जाएगा शनिवार को सूतक काल शुरु होगा जो 22 जून को सुबह 9 बजे तक चलेगा। इस दौरान सूतक काल में प्रमुख मंदिर व धार्मिक स्थल सूतक के दौरान बंद रहेंगे। 21 जून को सुबह 10ः31 सूर्यग्रहण शुरु होगा जो कि दोपहर 2ः04 तक रहेगा। इस सूर्यग्रहण की अवधि 3 घंटे 35 का सूर्यग्रहण रहेगा।