सोनिया गांधी में है सबको एक सूत्र में बांधे रखने की क्षमता, अध्यक्ष बनी रहें: कमल नाथ
- पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ व सांसद नकुल नाथ का छिंदवाड़ा का तीन दिवसीय दौरा
फोटो 1
छिंदवाड़ा। नकुल नाथ और कमल नाथ ने मनमोहन शाह बट्टी को दी श्रद्धांजलि । नवदुनिया
फोटो 3
छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचे नकुल नाथ और कमल नाथ । नवदुनिया
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
सोनिया गांधी को ही कांग्रस का अध्यक्ष रहना चाहिए, ये मैं ट्विटर पर भी लिख चुका हूं और अब भी कह रहा हूं कि पार्टी को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। सबको एक सूत्र में बांधने की क्षमता उनमें है। ये बात पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने सोमवार को छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। श्री नाथ अपने पुत्र और सांसद नकुल नाथ के साथ तीन दिवसीय दौरे पर गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा आए हैं। इसके बाद कमल नाथ और नकुल नाथ इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर के जरिए अमरवाड़ा ब्लॉक के बटकाखापा पहुंचे। यहां से दिवंगत मनमोहन शाह बट्टी के निज ग्राम देवरी पहुंचकर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मोनिका बट्टी ने उनके पिता श्री बट्टी की संदेहास्पद मृत्यु की जांच कराए जाने संबंधी एक आवेदन श्री नाथ को दिया। इसमें उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि उपचार के चलते अस्पताल में उनके पिता के निधन के उपरांत पहले उनकी मृत देह परिवारजन को सौंप दी थी लेकिन, बाद में उनका मृत शरीर वापस ले लिया। इसके अलावा अब तक न तो उनके उपचार संबंधित दस्तावेज परिवार को सौंपे।