सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को हटाने हुई बैठक
तामिया। ग्राम पंचायत सभागार में प्रभारी तहसीलदार रत्नेश ठवरे ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों की बैठक ली। वहीं तामिया में मुख्य मार्ग किनारे हादसे की आशंका को लेकर सभी व्यापारियों को हाथ ठेला में दुकान लगाने का निर्देश दिया। बीते दिनों खेड़ापति माता मंदिर के आसपास अस्पताल के सामने आसपास लग रही दुकानों को लेकर विवाद की स्थिि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 17 Jun 2020 04:16:20 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Jun 2020 04:16:20 AM (IST)

तामिया। ग्राम पंचायत सभागार में प्रभारी तहसीलदार रत्नेश ठवरे ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों की बैठक ली। वहीं तामिया में मुख्य मार्ग किनारे हादसे की आशंका को लेकर सभी व्यापारियों को हाथ ठेला में दुकान लगाने का निर्देश दिया। बीते दिनों खेड़ापति माता मंदिर के आसपास अस्पताल के सामने आसपास लग रही दुकानों को लेकर विवाद की स्थिति बन रही थी। ग्राम पंचायत की बैठक में प्रभारी तहसीलदार रत्नेश ठवरे, थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, सरपंच अनिल भारती उपसरपंच बल्लू सोनी, प्रभारी सचिव दिनेश साहू सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे। तहसीलदार ने सभी व्यापारियों की सहमति से अन्य स्थान पर दुकान लगाने की बात कही। सभी फुटकर व्यापारियों को साप्ताहिक बाजार स्थल में दुकान लगाने के निर्देश दिए। वहीं कई व्यापारियों ने वहां पर व्यवसाय नहीं हो पाने की आशंका को लेकर फारेस्ट कालोनी मैदान में दुकान लगाने की मांग की। थाना प्रभारी ने कहा सड़क किनारे दुकान हटाकर अन्यत्र स्थापित करने की जिम्मेदारी पंचायत की है। सड़क किनारे यातायात प्रभावित होने पर दुकानदार पर कार्यवाही होगी।
ममता डेहरिया का निधन
तामिया। बस स्टैंड निवासी व्यापारी रमेश डेहरिया की बड़ी पुत्री कांग्रेस नेता कुरैश डेहरिया की भतीजी ममता राजेश डेहरिया निवासी गांगीवाड़ा 35 वर्ष का उपचार के दौरान जिला अस्पताल में निधन हो गया है।