8 लाख 22 हजार की धोखाधड़ी का मामला, शिकायत की
छिंदवाड़ा। चांदामेटा थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय में बडकुही में पदस्थ एक युवक को इंग्लैड की कंपनी द्वारा झांसा दिया गया। इस झांसे में फंसकर युवक द्वारा आरोपित कंपनी के खाते में 8 लाख 22 हजार रुपए डाल दिए। इस बात को लेकर जब पीड़ित युवक को पता चला तो उसने थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत की। जिसको लेकर पुलिस ने कथित फ्रेंकलिन पोटर
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 21 Jun 2020 04:03:50 AM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Jun 2020 04:03:50 AM (IST)

छिंदवाड़ा। चांदामेटा थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय में बडकुही में पदस्थ एक युवक को इंग्लैड की कंपनी द्वारा झांसा दिया गया। इस झांसे में फंसकर युवक द्वारा आरोपित कंपनी के खाते में 8 लाख 22 हजार रुपए डाल दिए। इस बात को लेकर जब पीड़ित युवक को पता चला तो उसने थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत की। जिसको लेकर पुलिस ने कथित फ्रेंकलिन पोटर के मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी। बडकुही चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय में पदस्थ आमला के बोडकी ढाना निवासी संतोष आई पिता इंद्राराव अतुलकर नेअपनी शिकायत में बताया कि फेंकलिन पोटर के मोबाइल धारक ने उस इंग्लैड की मुद्रा को झांसा देकर उसे भारतीय मु्द्रा में बदलने की बात कहीं थी। इस झांसे में गए और अपने एक साथी शिक्षक के साथ मिलकर संबंधो के नातेआरोपित मोबाईल धारक के खाते में 8 लाख 22 हजार रुपये डाल दिए। लेकिन इसके बाद जब इंग्लैड़ की मुद्रा भारतीय मुद्रा में नही बदली तो उन्होंने खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत की। करीब 6 माह पहले धोखाधड़ी होने की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल की और शुक्रवार की रात में जांच के बाद आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।