छिंदवाड़ा। नाटयगंगा छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन एक्टिंग की पाठशाला के पंद्रहवें दिन भोपाल से गिरिजा शंकर विद्वान वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि हर बात के दो पहलू होते हैं एक अच्छा और एक बुरा। जब हम एक कलाकार होते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हमें हमारे दोनो पहलुओं के बारे में बहुत ही सटीक जानकारी हो। एक आम इंसान होने के दायित्व से आगे बढ़ जाता है एक रंगकर्मी, क्योंकि उसके समाज के प्रति भी दायित्व बढ़ जाते हैं। एक दर्शक से संवाद साधने से लेकर उस संवाद में निरंतरता बनाए रखने के कितने तरीके हैं, कैसे एक आम इंसान के बीच रंग अलख जगाया जाए, कैसे हम इतने निपुण हों कि लोग हमसे जुड़ते ही नही बल्कि हमारे साथ सभी को जोड़ते चले जाएं। गिरिजा शंकर ने अपने अमूल्य अनुभवों के आधार पर सभी कलाकारों का मार्गदर्शन किया। रंगमंच की स्थिति, कलाकारों की स्थिति सब के बारे में विस्तार से बात की। वर्तमान समय में दर्शकों को रंगमंच से जोड़ने के लिए क्या किया जाए, इस विषय में सर ने बहुत ही बारीकी से समझाया। रंगमंच में लेखक, निर्देशक और अभिनेता के साथ ही दर्शक भी महत्वपूर्ण होता है जो नाटक की स्क्रिप्ट के चयन से लेकर मंचन तक महत्वपूर्ण होता है। पहली बार कलाकारों ने नाटक को एक दर्शक, एक समीक्षक की नजरों से देखा, जिससे उनका नाटकों के प्रति नजरिया जरूरी बदलेगा। अतिथि के रूप में राजीव वर्मा, रीता वर्मा, ओम पारीक, संजय तेनगुरिया, भारतेंदु कश्यप, ब्रजेश अनय और विनोद विश्वकर्मा उपस्थित रहे। कार्यशाला के निर्देशक पंकज सोनी, तकनीकि सहायक नीरज सैनी, मीडिया प्रभारी संजय औरंगाबादकर और मार्गदर्शक मंडल में वसंत काशीकर, जयंत देशमुख, गिरिजा शंकर और आनंद मिश्रा हैं।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह का दौरा आज
राकेश सिंह के नाम से फोटो है।
छिंदवाड़ा। मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह का गुरूवार को दोपहर छिंदवाड़ा आगमन हो रहा है। राकेश सिंह दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाऊस छिंदवाड़ा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद राकेश सिंह जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, पंडित रमेश दुबे, नानाभाऊ मोहोड़, ताराचंद बावरिया, प्रेमनारायण ठाकुर, नत्थनशाह कवरेती, मारोतराव खवसे, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र परमार, रमेश पोफली, ठाकुर दौलत सिंह, अरूण कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, पूर्व महापौर कांता सदारंग, पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व उपाध्यक्ष पर्यटन विकास निगम संतोष जैन, जिला महामंत्री ठाकुर प्रियवर सिंह, शिव मालवी, उत्तम ठाकुर सहित पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
हितग्राहियों से ऑनलाइन ऋण आवेदन आमंत्रित
छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में राज्य शासन से जिले को भौतिक और वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हो गया है। इस योजना के अंतर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक हितग्राही सेवा क्षेत्र और विनिर्माण (उत्पादन) इकाई स्थापित करने के लिये सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन ऋण आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के लिये 10 लाख रुपये तक और विनिर्माण (उत्पादन) इकाई स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इन इकाईयों की स्थापना के लिए आवेदक का आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक को पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, अंक सूची, जाति प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित होने पर ग्राम पंचायत का जनसंख्या प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करना आवश्यक है ।
अभी तक 195 नियोक्ताओं और 109 ठेकेदारों ने कराया पंजीयन
छिंदवाड़ा। रोजगार सेतु पोर्टल पर जिले में नियोक्ता और उनके ठेकेदारों का पंजीयन का कार्य जारी है तथा बुधवार दोपहर तक 195 नियोक्ताओं और 109 ठेकेदारों ने पंजीयन कराया जिसमें 5 वृहद उद्योग और 42 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिये पंजीयन किया गया है। प्रदेश के 9 जिलों में छिंदवाड़ा जिले का यह पंजीयन प्रथम स्थान पर है। कलेक्टर सौरभ सुमन ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों विशेषकर निर्माण विभागों वन, नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके विभाग से संबध्द सभी ठेकेदारों का 10 जून तक रोजगार सेतु पोर्टल में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराएं। उन्होंने जिले के सभी नियोजकों को भी इस पोर्टल में अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहा है।
10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे वापस
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में बुधवार तक अन्य स्थानों से जिला व जनपद पंचायत मुख्यालय में आए 10 हजार 201 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है। जिन श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है उसमें जिला मुख्यालय पर आए 8 हजार 563 और सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आए एक हजार 638 श्रमिक शामिल हैं। श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि अन्य जिलों से आये 3 हजार 393 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है। इसी प्रकार छिंदवाड़ा जिले के 5 हजार 170 श्रमिकों में से जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 682, हर्रई में 633, चौरई में 351, बिछुआ में 93, छिंदवाड़ा में 735, जुन्नाारदेव में 756, तामिया में 482, सौंसर में 104, मोहखेड़ में 437, पांढुर्णा में 310 और परासिया में 587 श्रमिकों को उनके घरों में भेजा चुका है तथा सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आए एक हजार 638 श्रमिकों में से जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 12, हर्रई में 273, चौरई में 17, जुन्नाारदेव में 223, तामिया में एक हजार 57 और परासिया में 56 श्रमिक भी अपने घर जा चुके हैं।
21 राज्यों से 3 हजार 997 प्रवासी मजदूर जिले में आए वापस
छिंदवाड़ा। जिले के अन्य राज्यों में गए प्रवासी मजदूरों को छिंदवाड़ा जिले में वापस लाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है तथा जिले में 27 अप्रैल से 9 जून तक 21 राज्यों से जिले के 3 हजार 997 प्रवासी मजदूर जिले में वापस आ चुके हैं। इसमें 2 हजार 157 बस से, एक हजार 284 ट्रेन से और 556 अन्य साधनों से आये प्रवासी मजदूरों की संख्या शामिल है। श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि तेलगांना राज्य से 778, महाराष्ट्र से एक हजार 787, राजस्थान से 56, गुजरात से 558, आंध्रप्रदेश से 158, केरल से 123, छत्तीसगढ़ से 60, तमिलनाडु से 169, हरियाणा से 31, बिहार व उड़ीसा से 6-6, पंजाब से 10, कर्नाटक से 195, उत्तरप्रदेश से 24, उत्तराखंड व मेघालय से 2-2, जम्मू और कश्मीर से 12, दिल्ली से 14, पश्चिम बंगाल से 4 और पांडिचेरी व असम से एक-एक प्रवासी श्रमिक लौटकर छिंदवाड़ा वापस आ चुके हैं।
जिले में अभी तक 59 मिमी वर्षा दर्ज
छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 59 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 2.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में बुधवार को 2.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील अमरवाड़ा में 1.2, चौरई में 8 और चांद में 22.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाडा में 66.2, मोहखेड में 52.2, तामिया में 75, अमरवाड़ा में 65.4, चौरई में 58.8, हर्रई में 30.6, सौंसर में 15.6, पांढुर्णा में 79.4, बिछुआ में 33.8, परासिया में 77.6, जुन्नाारदेव में 50, चांद में 74.5 और उमरेठ में 87.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है ।