5
सीता राम की मनमोहनी मूरत के श्रद्धालुओं ने किए भव्य दर्शन
सिंगोड़ी। सिंगोड़ी का प्राचीन श्री राम मंदिर के पट बुधवार को खुले, 80 दिनों बाद मंदिर के पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मंदिर का जीर्णोद्वार वर्ष 2017, फरवरी माह में श्री मानस सेवा सत्संग समिति के हाथों हुआ था समिति अध्यक्ष पप्पू राव सोनी और संतोष कंच ने बताया कि हमने और ग्राम जनों के सहयोग से लगभग 8 वर्षो में यह अति सुंदर मंदिर बनाकर तैयार हुआ। विराट महा यज्ञ, महाराष्ट्र की शिवगरजना, दिवंगत रामचरित मानस के मर्मज्ञ स्वामी राजेश्वरानंद के 7 दिवसीय मंगल प्रवचन भी यहां हुए थे। श्री राम मंदिर प्रबंधन समिति एवं अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, मानस सेवा समिति के पदाधिकारी पवन राव सोनी ने बताया कि इतनी अदभुद नक्काशी, सुंदर खम्भ ,मनोहारी गर्भ गृह सहित अनुपम सौंदर्य से युक्त, अभिमंत्रित, सिद्घ प्रभु श्री सीता राम जी का जो दरबार सिंगोड़ी के श्री राम मंदिर में स्थापित है। इनसे सुंदर, दिव्य, अलौकिक, मनोहारी सजीव श्री सीताराम दरबार मध्य प्रदेश में कही स्थापित नहीं है। लिहाजा दरबार को निहारने दर्शन करने कई जिलों से लोग (श्रद्धालु) यहां आते रहते हैं। लाक डाउन की स्थिति में पूजन केवल मंदिर के आचार्य सुनील द्विवेदी ही करते रहे।परंतु अब जैसे ही सरकार द्वारा मंदिर खोलने का आदेश प्राप्त हुआ, समिति एवं श्रद्धालुओं में उत्साह का वातावरण देखा गया। 1 दिन पूर्व ही मंदिर प्रबंधन अध्यक्ष पवन राव सोनी एवं सदस्यों द्वारा मंदिर धुलाई, सेनेटाईज कर भगवान की मूर्ति को स्नान, नूतन वस्त्र पहनाकर भक्तों के खड़े होने की जगह को मार्क किया गया।
स्कूल संचालक फीस को लेकर पालकों पर बना रहे दबाव
सौंसर। ब्लॉक एनएसयूआई सौंसर के द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला को संपूर्ण जिले की शाला महाविद्यालयों की फीस माफ करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष रुंघे, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बंसोड़ ने बताया कि लाक डाउन कोरोना महामारी के चलते जिला सौंसर क्षेत्र के लोगों के सामने जीवन यापन करने को लेकर संकट ओर भूखे मरने की नौबत आ गई है, सौंसर के स्कूल कॉलेज प्रबंधन लगातार पालकों से फीस वसूली को लेकर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, 3 महीने स्कूल बंद रहने के बावजूद भी स्कूलों के द्वारा बच्चों की मांग की जा रही है, स्कूल संचालकों के द्वारा जबरदस्ती पालकों पर मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा है। सभी निजी स्कूल, महाविद्यालयों में पिछले 3 माह की सरकार ने फीस माफ करनी चाहिए। इस दौरान अभिषेक कुकड़े अक्षय सोमकुवर, संदीप यूवनाती आदि उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ ने की राज्यपाल से भेंट
सौंसर। पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ ने हाल ही में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके से सौजन्य भेंट की। पूर्व मंत्री मोहोड़ ने लॉक डाऊन में बाहर से आए अप्रवासी श्रमिकों की स्थिति के अलावा सौंसर क्षेत्र में टिड्डियों के हमले से प्रभावित हुए क्षेत्र की जानकारी से राज्यपाल उइके को अवगत कराया। लॉक डाउन के दौरान असहाय एवं गरीबों को अन्नापूर्णा रसोई का संचालन किया गया था जिसमें 3000 लोगों को रोज भोजन बांटा जा रहा था। इस दौरान नाना मोहोड़ के द्वारा राज्यपाल सुश्री अनुसया उईके की ओर से अन्नापूर्णा रसोई को एक लाख रुपयों मदद करने पर आभार व्यक्त किया, राजभवन मे हुई आत्मीय भेंट में पुरूषोत्तम पोतरे उपस्थित थे।
कोरोना योद्धा का किया सत्कार
6
सौंसर में हुए कार्यक्रम में किया सत्कार
सौंसर।कोरोना महामारी के कठिन समय में जहा लॉक डाऊन से कोई बाहर निकलने की हिम्मत नहीं दिखा रहा था। बाहर राज्य के परिवार फंसे थे, ऐसे समय में भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यसमिती सदस्य आनंद ठाकरे ने सौंसर क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूर एवं आदिवासी अंचल एवं औद्योगिक क्षेत्र मे पंचमुखी राशन किराना भंडार की स्थापना कर किराना की राशन किट स्वयं गरीबों तक पहुंचाने का काम किया है, युवाओं के द्वारा कोरोना योध्दा आनंद ठाकरे का पंचमुखी हनुमान मंदिर रंगारी के प्रांगन में स्वागत सत्कार कर दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर अक्षय मुलमुले, प्रफुल ठाकरे, विनोद ठाकरे, शिव गोपाल महाले, नरेंद्र ढेपे, सधु ठाकरे पियूष ठाकरे, मयुर ठाकरे आदित्य ठाकरे, उधेश ढेपे गणेश ठाकरे,अरूण दुबे प्रवीण डोंगरे निलेश ठाकरे आदि थे।