जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी
छिंदवाड़ा। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए लगातार युवा नेता अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इस क्रम में ठाकुर विश्वेन्द्र सिंह बैस (विस्सू) ने अपनी दावेदारी सांसद नकुल नाथ के समक्ष पेश की। उन्होंने सैकड़ों साथी युवाओं के साथ युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की। विश्वेंद्र बैस पूर्व में भी नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा चुके ह
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 28 Aug 2020 04:13:49 AM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Aug 2020 04:13:49 AM (IST)

छिंदवाड़ा। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए लगातार युवा नेता अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इस क्रम में ठाकुर विश्वेन्द्र सिंह बैस (विस्सू) ने अपनी दावेदारी सांसद नकुल नाथ के समक्ष पेश की। उन्होंने सैकड़ों साथी युवाओं के साथ युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की। विश्वेंद्र बैस पूर्व में भी नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा चुके हैं। विश्वेंद्र की मां जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकी हैं व पिता राजेंद्र सिंह बैस जाने माने अधिवक्ता है व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विगत दिनों में रह चुके हैं। विश्वेंद्र सिंह बैस धार्मिक कार्यों में सदैव आगे रहते हैं। बुधवार रात को सैकड़ों युवा पुराना पावर हाउस के सामने स्थित ग्राउंड से मेन रोड, फव्वारा चौक इएलसी चौक होते हुए शिकारपुर पहुंचे थे।
नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वावधान में? परासिया रोड पर वृक्षों की कटाई का विरोध दर्ज किया गया। नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह से भेंट के दौरान इस बावत लिखित आवेदन दिया गया।, पर्यावरण संरक्षण हेतु आयुक्त ने आश्वासन दिया कि रोड चौड़ीकरण होने पर डिवाइडर एवं आदि जगह पर वृक्षों को यथावत लगाया जाएगा। समय-समय पर श्री राम नाम सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भी इस कार्य को देखरेख किया जाएगा। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज साहू, विकास वात्सल्य, सोनू साहू, रोहन सरेआम, राम वर्मा, शुभम भार्गव, दशरथ साहू आदि लोग मौजूद थे ।