छिंदवाड़ा। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें विवाद के बाद अलग-अलग हुए पति-पत्नी फिर से एक दूसरे के साथ रहने के लिए मजबूर हो गए। दरअसल घर में पुत्री का जन्म होने के बाद पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन होने वाले विवाद के चलते पति अपने घर जबलपुर चला गया, लेकिन इस बीच परीक्षा देने के लिए पत्नी जब जबलपुर गई तो वहां लॉकडाउन लग गया। जिस कारण पत्नी अपने पति के घर गई और सारी शिकवा शिकायतों को दूर करते हुए पति के साथ रहने लगी। इस मामले में शनिवार को पेशी के लिए बुलाए गए दंपती और परिजन पहुंचे और उन्होंने पति-पत्नी के बीच आपसी समझौता होने की बात कहते हुए मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने की बात कही। जिसके बाद मामले में केंद्र में समझौता सुनाया गया। परामर्श केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार लावाघोघरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने आवेदन दिया था कि उसकी शादी प्रेम विवाह के चलते हुई है। प्रेम विवाह होने के बाद जब उसने पुत्री को जन्म दिया तो पति नाराज हो गया और शराब पीकर मारपीट करने लगा। रोजाना होने वाले विवाद के चलते वह पति से अलग रहने लगी। इस बीच पति भी जबलपुर अपने घर चला गया और वह छिंदवाड़ा में रहने लगी। इस बीच जब वह परीक्षा देने के लिए जबलपुर गई तो अचानक ही जबलपुर में लॉक डाउन लग गया। जिस कारण पत्न अपने पति के घर गई और सारे शिकवा शिकायतों को भूलकर अब पत्नी पति के साथ ही रहने लगी। विवाहिता के आवेदन के बाद सुनवाई के लिए दोनों को परामर्श केन्द्र मेंबुलाया गया। जहां पति-पत्नी के न पहुंचने पर परिजन केन्द्र पहुंचे और उन्होंने आवेदन देते हुए दोनों के बीच आपसी समझौते की बात कहीं। जिसको लेकर केंद्र में इस मामले में समझौता सुनाया गया।