परासिया मार्ग पर बाइक-कार की भिड़ंत, बालक की मौत, एक घायल
छिंदवाड़ा। गुरुवार की दोपहर तीन बजे परासिया मार्ग पर गांगीवाड़ा टोलप्लाजा के समीप कार व बाइक की भिड़त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बालक कुलदीप पिता बेसलाल यादव (14) निवासी ग्राम खारी जुन्नाारदेव की मौत हो गईृ जबकि उसका चचेरा भाई सूरज पिता ब्रजलाल यादव (17) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद परासिया पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायला
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 28 Aug 2020 04:14:26 AM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Aug 2020 04:14:26 AM (IST)

छिंदवाड़ा। गुरुवार की दोपहर तीन बजे परासिया मार्ग पर गांगीवाड़ा टोलप्लाजा के समीप कार व बाइक की भिड़त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बालक कुलदीप पिता बेसलाल यादव (14) निवासी ग्राम खारी जुन्नाारदेव की मौत हो गईृ जबकि उसका चचेरा भाई सूरज पिता ब्रजलाल यादव (17) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद परासिया पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परासिया टीआई सुमेर सिंग जगेत ने बताया कि बाइक सवार चचेरे भाई कुलदीप व सूरज छिंदवाड़ा आए हुए थे छिंदवाड़ा से दोपहर के समय दोनों वापस लौट रहे थे रास्ते में परासिया की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। कार सवार जबलपुर के बताए जा रहे हैं पुलिस ने कार सवार पर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- परासिया मार्ग पर लगातार हो रहे हादसे
परासिया मार्ग पर लगातार यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है शहर से लेकर रिंग रोड तक डिवाइडर बनाने की मांग की गई है लेकिन सड़क निर्माण का कार्य कछुआ चाल से चल रहा है। बढ़ते दबाव के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। शाम होते ही इस मार्ग पर ट्राफिक बढ़ जाता है तथा आए दिन हादसे होते हैं इस मार्ग पर कई स्थानों पर एक्सीडेंटल पाइंट चिंहित किए गए है जिनका सुधारसड़क निर्माण कंपनी ने नहीं किया है।