धर्म नगरी छिंदवाड़ा में देवशयनी ग्यारस पर भजन-कीर्तन एवं संतों के ऑनलाइन प्रवचन होंगे
फोटो- दादू महाराज, प्रचंड महाराज, प्रवीणनाथ महाराज
छिंदवाड़ा। एक जुलाई को विवेकानंद कॉलोनी स्थित साई मंदिर में सांकेतिक दिंडी यात्रा गजानन मंदिर से निकाली जाएगी। संत गजानन गुणगान मंडल के संचालक आनंद बक्षी ने बताया कि 1 जुलाई बुधवार दोपहर 12 बजे साई मंदिर में आरती के पश्चात फिजिकल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन का पालन करते हुए सांकेतिक दिंडी यात्रा गजानन मंदिर विवेकानंद कॉलोनी तक निकाली जाएगी। इस अवसर पर रेणुका महिला मंडल अध्यक्ष सौ. अंजली पाठक, सचिव वंदना पारसे एवं समस्त मंडल के द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। संत वाणी की परंपरा का निर्वहन करते हुए महामंडलेश्वर दादू महाराज, प्रचंड महाराज, प्रवीण नाथ महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण, आषाढ़ी एकादशी एवं संत गजानन महाराज पर आधारित ऑनलाइन प्रवचन होंगे। आषाढ़ी एकादशी के पावन पर्व को मनाए जाने हेतु गजानन महाराज के प्रार्थना भवन में मातृशक्ति की बैठक का आयोजन किया गया। मातृशक्ति ने रंगोली से सजावट तथा सांकेतिक रूप से स्वागत, वंदन का निर्णय लिया। आनंद बक्षी ने बताया कि प्रत्येक भक्त को मास्क बांधकर आना अनिवार्य है। बैठक में बर्षा पाठक, ऋतु मुले, विजया घोंगे, मोना कस्तूरे, प्रिया ढ़ोक, स्मृति मगरे, अपूर्वा ओक्टे, विद्या बर्डे, छवि निमाड़े, दीपाली ढ़ोक, पिंकी महोरे, स्वाति साइखेड़कर ,दीपा औरंगाबादकर ने मातृशक्ति से फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुरूप पूजन-अर्चन का अनुरोध किया है।