भूमिपूजनः आस्था का उमड़ रहा सैलाब, यादगार रहेगा आज का दिन
नोट लीड खबर
फोटो 12
जुन्नाारदेव शहर भगवा झंडे से पटा पड़ा है।
फोटो 8
वर्धमान सिटी स्थित जगन्नााथ आस्था स्थली में 492 दीप जगमगाएंगे
छिंदवाड़ा। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे, इस ऐतिहासिक दिन में भले ही शहर के निवासी प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन जिले भर में इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। नगर और ग्राम भगवा ध्वज से पटे पड़े हैं, वहीं मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की तैयारी कर ली गई है। छोटी बाजार की सभी समितियों ने निर्णय लिया है कि राम मंदिर प्रांगण में एक विशेष साज सज्जा आकर्षक एलईडी लाइटिंग के साथ रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। आरती के साथ देशी घी के 51 किलो लड्डुओं का प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। बड़ी माता मंदिर, राम मंदिर, तारण तरन मंदिर श्री रामलीला मंडल, भुजलिया उत्सव सामिति, बालाजी सेवा सामिति, चौरागढ़ पंच कमेटी, चैतन्य नवयुवक मंडल, सांई बाबा जन सेवा संस्थान, सिद्धि विनायक सेवा सामिति ने ये फैसला लिया है।
492 दीपों से जगमगाएगी वर्धमान सिटी
अयोध्यानगरी में 492 सालों बाद दोबारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र की जन्मस्थली में पुन? श्रीजी के भव्यतम मंदिर का शिलान्यास हो रहा है। श्री जगन्नााथ भक्त पंडित स्पंदन आनंद दुबे ने बताया कि सन 1528 से लेकर आज सन 2020 तक 492 वर्षों तक श्रीराम जन्मभूमि को अपनी मुक्ति हेतु प्रतीक्षा करनी पड़ी। जब समूचा विश्व इस पावन अवसर पर अपनी सहभागिता कर रहा है। इसी तारतम्य में श्री जगन्नााथ आराधना स्थली वर्धमान सिटी में भी 492 विजय हर्ष दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।
मंगलवार को नगर के पातालेश्वर क्षेत्र में प्रतिभाशाली बाल भक्तों ओम शुक्ल, अंश श्रीवास्तव, ओम सिकंदरपुरे, स्वस्तिक शुक्ल द्वारा फिजिकल डिस्टेंस के साथ भुजरिया पर्व पर हनुमानजी का विशेष आह्वान कर भगवान श्री राम जी स्तुति विभिन्ना वाद्य यंत्रों के मधुर वादन के साथ की गई जिसे लोग लॉक डाउन के कारण अपने घरों से ही सुनकर आनंद लेते रहे। इसका प्रसारण यू ट्यूब चैनल ओम शुक्ला म्यूजिकल टेक्नालॉजी से भी किया जाएगा।
एक पौधा प्रभु श्री राम के नाम
श्रीराम नाम सेवा समिति ने अपील की है कि बुधवार को श्री राम के नाम का स्मरण करते हुए एक पौधा लगाने का संकल्प लें। भगवान राम ने 14 वर्ष जंगलों में कंदमूल ग्रहण करते हुए बिताया। प्रकृति के बीच रहे हमारा भी नैतिक दायित्व लेकिन हम सब मिलकर पर्यावरण को सहेजें। जब भी आपके द्वारा लगाए पौधे को बढ़ता हुआ देखेंगे तो आपको 5 अगस्त इस तिथि का स्मरण रहेगा एवं हमारी आने वाली पीढ़ी मंदिर निर्माण शिलान्यास की जीवन साक्षी के रूप में इसे देखेंगे। राज साहू, मनीष शर्मा, सोनू साहू, दीपू कनौजिया, रोहन राम, विकास वात्सल्य, पप्पू चोरिया, आदि लोग सेवा के हर क्षेत्र में कार्यरत हैं।
सुबह सात बजे से होगा सुंदरकांड
श्री सुंदकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा आयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन के शुभ अवसर पर बुधवार सुबह 7 बजे से किया जाएगा। श्री सुंदरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा आयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर कोविड 19 का ध्यान रखते हुए फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर घर पर ही 5 सदस्य मिलकर सुबह से संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ संपन्ना किया जाएगा। ब्रह्मसमाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन के अवसर पर सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को श्री रामरक्षास्तोत्रम की किताब हिंदी अनुवाद सहित वितरित की जाएगी। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंशुल शुक्ला ने बताया कि ब्रह्म समाज द्वारा सभी धार्मिक बंधुओ से 5 अगस्त को दीपावली के रूप में मनाने को कहा गया है।
जिला भाजपा कार्यालय में आज होगा सुंदरकांड
छिंदवाड़ा। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में विभिन्ना कार्यक्रम सम्पन्ना होंगे। नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह मौजूद रहेंगे। सुबह 10.30 बजे सुंदरकांड के पाठ के साथ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जी का पूजन अर्चन के बाद मिष्ठान वितरण किया जाएगा।
राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन को उत्सव के रुप में मनाने का लिया निर्णय
छिंदवाड़ा। अनाज व्यापारी संघ ने अयोध्या में भगवान रामचंद्र के भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन अवसर को उत्सव के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत गांधी गंज कृषि उपज मंडी कुममेली में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि 5 व 6 अगस्त को उत्सव के रुप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्ना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पांच अगस्त को गांधी गंज श्री हनुमान मंदिर को भगवा रंग से सजाकर वहां पर हलवे का भोग एवं भंडारा, आतिशबाजी एवं श्री रामधुन दिनभर बजाईजाएगी। वहीं 6 अगस्त को कुसमेली मंडी प्रांगण को भगवा रंग से सजाकर श्री हनुमान मंदिर में हलवे का भोग, भंडारा किया जाएगा। राम धुन के साथ ही श्री रामरक्षा स्त्रोत किताब का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही अनाज व्यापारी संघ ने इस गौरवशाली दिन में अपने घरों में दीपक जलाने एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील भी की है।