Maharashtra: ठाणे के मुंब्रा इलाके में एक गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची
ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Sun, 16 Oct 2022 08:30:53 PM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Oct 2022 08:31:42 PM (IST)
Maharashtra News: ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं और हालात से निबटने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक गोदाम में किसी शख्स के फंसे होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से लाखों के नुकसान का अंदाजा है। पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करवा लिया है, ताकि आग ज्यादा दूर तक ना फैले। अभी ये जानकारी भी नहीं मिली है कि आखिर इतनी भयानक आग कैसे लगी।
इस मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।
(खबर अपडेट हो रही है)