Mamata Banerjee: जय श्रीराम के नारों पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी, जानिए क्या हुआ रेलवे के कार्यक्रम में
Mamata Banerjee: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने ममता को मनाया। आखिर में ममता शांत हो गईं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 30 Dec 2022 01:40:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Dec 2022 02:40:49 PM (IST)

Mamata Banerjee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में कनेक्टिविटी से जुड़ी रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर हावड़ा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ममता के पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे ममता भड़क गईं। ममता ने सरकारी कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर काफी नाराजगी व्यक्त की। नाराज ममता ने मंच साझा करने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने ममता को मनाया। आखिर में ममता शांत हो गईं।
हीरा बा के निधन पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया
इसके बाद अपने संबोधन में ममता ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ममता ने पीएम का आभार जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में भी आप आए, इसके लिए आभार है। ममता ने कहा कि मां से बढ़कर कुछ भी नहीं है। मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं। ममता ने इस दौरान कोलकाता मेट्रो की जोका- तारातला खंड सहित अन्य रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन पर खुशी जताई और कहा कि जब वह रेल मंत्री थीं तो उन्होंने इस मेट्रो परियोजना को मंजूरी दी थीं।
जय श्रीराम के नारे पर पहले भी भडकीं थीं दीदी
इससे पहले पिछले साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी ममता जय श्रीराम के नारे लगाए जाने से सबके सामने भड़क गई थीं। उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे। ममता ने पीएम के सामने ही इसको लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की थीं और कहा था कि सरकारी कार्यक्रम में किसी को बुलाकर इस तरह बेइज्जत करना ठीक नहीं है।