
Mani Shankar Aiyar Controversial statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इस बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर के एक बयान पर बवाल मच गया है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत टूटा हुआ है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद इसके नाम में छिपा है। एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा कि Bharat Jodo Yatra का कोई चुनावी मकसद नहीं है। यात्रा खत्म होने के बाद चुनावी राजनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी जीत में विपक्षी एकता जरूरी होगी। चुनावों में जीत के लिहाज से यात्रा का मकसद पूरा होगा या नहीं, यह मैं अभी नहीं कह सकता।
#WATCH | Delhi: It's the people of 'Sangh Parivaar' who're dividing India into 'tukde-tukde' on the basis of religion, language & caste. This yatra is against it. We've to fight against the attempts to break the country: Congress leader Mani Shankar Aiyar pic.twitter.com/jGbGS6lpEx
— ANI (@ANI) December 28, 2022
जब तक चल रही है… जब नहीं काम करेगी तो रोक देंगे…
ऐसे कैसे चलेगा, शहज़ादे? pic.twitter.com/VOe5U1m6w4
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 28, 2022