Shraddha murder case: श्रद्धा के डीएनए से मैच हुआ बरामद हड्डियों और बालों का सैंपल, दिल्ली पुलिस का खुलासा
Shraddha murder case: पुलिस ने बरामद बाल और हड्डियों के सैंपल डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल एग्जामिनेशन के लिए हैदराबाद लैब में भेजा गया था।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Wed, 04 Jan 2023 03:46:47 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Jan 2023 03:56:28 PM (IST)

Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को एक और अहम कामयाबी मिली है। दिल्ली के स्पेशल CP (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बाल और हड्डी के बरामद सैंपल, श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walkar) के ही हैं। बुधवार को दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है। अब पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. आपको बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस में जो बाल और हड्डियां मिली थीं, उन्हें डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल एग्जामिनेशन के लिए हैदराबाद लैब में भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट बुधवार को मिली है।
![naidunia_image]()
जानिए पूरे मामले का अपडेट
आपको बता दें कि आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने और फिर उसके शरीर के 36 टुकड़े करने का आरोप है। आरोपों के मुताबिक उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में रख दिया था। वह हर रोज रात को इन टुकड़ों को शहर भर में फेंकने जाता था। श्रद्धा वॉकर और आफताब पूनावाला मुंबई से बीते साल मई के महीने में दिल्ली में शिफ्ट हुए थे। दोनों ने दिल्ली के महरौली इलाके में एक मकान किराए पर लिया था। पुलिस के अनुसार, दिल्ली आने के तीन दिन बाद ही दोनों का शादी की बात और घर खर्च को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी।