Shraddha Murder Latest News: बैग टांगकर जाता दिखा आफताब, श्रद्धा मर्डर केस में नया CCTV फुटेज
Shraddha Murder Latest News: आरोपी आफताब अमीन पूनावाला बार-बार बयान बदल रहा था और पुलिस को भ्रमित कर रहा था। जांच में सहयोग ना करने पर पुलिस ने कोर्ट से उसके नार्को टेस्ट किए जाने की मांग की थी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 19 Nov 2022 06:10:20 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Nov 2022 08:36:33 PM (IST)
Shraddha Murder Latest News:श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आज एक नया खुलासा हुआ है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें हत्यारोपी आफताब कंधे पर एक बैग टांगकर जाता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में आज यह वीडियो फुटेज भी सामने आया है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला बार-बार बयान बदल रहा था और पुलिस को भ्रमित कर रहा था। जांच में सहयोग ना करने पर पुलिस ने कोर्ट से उसके नार्को टेस्ट की मांग की थी। कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी है। अब आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इसके बाद कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं। दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने आज हिमाचल प्रदेश के तोश में एक गेस्ट हाउस के मालिक से पूछताछ की, जहां श्रद्धा और आफताब इस साल अप्रैल में अपनी यात्रा के दौरान ठहरे थे।
यहां देखें सीसीटीवी फुटेज