Bodh Gaya: बिहार के बोधगया में पुलिस उस चीनी महिला की तलाश कर रही है, जिसने धर्मगुरु दलाई लामा को धमकी दी थी। अब स्केच जारी किया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बोधगया में इन दिनों धर्मगुरु दलाई लामा आए हुए हैं। इसी दौरान गया पुलिस ने एक चीनी महिला की तस्वीर जारी की है। तस्वीर जारी करते हुए पुलिस ने लोगों से उस महिला की जानकारी देने का आग्रह किया है। गया पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि चीनी महिला मिस सन्ग सिओल के गायब होने की जानकारी मिली है जो पिछले दो साल से बोधगया में रह रही थी। चीनी महिला की सभी गतिविधियों और आवासन स्थल के बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है।
उज्बेकिस्तान के दावे के बाद हरकत में सरकार, मांगी रिपोर्ट: उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि डॉक-मैक्स नामक एक भारतीय दवा कंपनी की बनाई खांसी की दवा पीने के बाद वहां 18 बच्चों की मौत हो गई है। दवा पिलाई जाने के बाद बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनकी जान चली गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मामले का संज्ञान लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। डब्ल्यूएचओ उज़्बेकिस्तान में स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और आगे की जांच में सहायता करने के लिए तैयार है। ताजा खबर यह है कि भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है और रिपोर्ट तलब की है।
Video: Bangkok से India आ रही Thailand की Flight में लड़े दो भारतीय, हवा में हुई मारपीट
Weather Update: Noida में School बंद, Yellow Alert जारी, ठंड के आगोश में होगी नए साल की शुरुआत
Cambodia में कैसीनो में आग, 10 की मौत: थाईलैंड की सीमा पर कंबोडिया के एक होटल-कैसीनो में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। 30 अन्य लोग घायल हुए हैं। आग इमारत के ऊपरी हिस्से में लगी जहां कई लोग फंस गए थे। कुछ ने ऊपर से कूदकर जान बचाई। अग्निकांड के फोटो-वीडियो वायरल हुए हैं। पोइपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी होटल-कसीनो में स्थानीय समयानुसार रात साढ़े ग्यारह बजे आग लगी।
VIDEO: भजन गायक पर गुजरातियों ने उड़ाए 50 लाख रुपए, नोटों से भर दिया स्टेज