भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शा के सेल्फी देने से मना करने पर हुए विवाद के बाद एक युवक ने मुंबई के सांताक्रूज में एक लग्जरी होटल के सामने बेसबाल से उनकी कार पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। इसमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, बुधवार-गुरुवार देर रात क्रिकेटर पृथ्वी शा सांता क्रूज स्थित घरेलू हवाई अड्डे के पास के एक होटल में अपने व्यापारी दोस्त के साथ रात का खाना खाने गए थे। इस मामले को लेकर उनके दोस्त और फ्लैटमेट आशीष यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों तीन वर्षों से एक साथ बांद्रा में रह रहे हैं।
यह है पूरा मामला
मिली शिकायत के अनुसार, एक अनजान युवक पृथ्वी शा के पास सेल्फी लेने के लिए पहुंचा। पृथ्वी ने पहले उनके साथ सेल्फी ली पर युवक और सेल्फी खिचवाने की जिद करने लगा। पृथ्वी ने जब उसे मना किया तो वह बदतमीजी करने लगा। इसके बाद होटल के मैनेजर ने बीचबचाव कर उस युवक को होटल से बाहर जाने को कहा। खाना खाकर जब पृथ्वी अपने दोस्तों के साथ लौट रहे थे, तब उसी युवक को होटल के बाहर देखा। इसके बाद सेल्फी लेने वाले ने अपने दोस्तों के साथ बाइक पर शा का पीछा किया और उनकी कार पर हमला कर दिया। शा ने कार रोकी, जिसके बाद सड़क पर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद शा अपने दोस्तों के साथ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां भी वे लोग पृथ्वी का पीछा करते हुए पहुंच गए और फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस दौरान दोनों पक्षों को शांत कराया। आशीष यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
Please stay miles away from such people & such scenes @PrithviShaw 🙏
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 16, 2023
Cricketer Prithvi Shaw attacked for refusing to take selfie in Mumbai, 8 booked
Read @ANI Story | https://t.co/XE1wd0FfCV#PrithviShaw #Mumbai #Cricket pic.twitter.com/V4dNTR4Shr
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023