IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने बिना नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बनाए। वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन पर आउट हुए। वहीं, पैट कमिंस ने 33 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए। जडेजा-अश्विन को 3-3 सफलता मिली।
IND vs AUS 2nd Test LIVE: Read Latest Updates
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 169/6 (पीटर हैंड्सकांब)
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 50 रन जोड़े। पहला विकेट डेविड वार्नर का रहा, जिन्होंने 15 रन बनाए। मोहम्म्द शमी की गेंद पर विकेट कीपर भरत ने कैच आउट किया। इसके बाद पारी लड़खड़ा गई।
उस्मान ख्वाजा ने 81 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा की गेंद पर राहुल ने कैच पकड़ा। स्टीव स्मित खाता नहीं खोल पाए। अश्वीन की गेंद पर विकेट कीपर भरत ने कैच पकड़ा। एलेक्स कैरी भी खाता नहीं खोल पाए और अश्वीन की गेंद पर विराट कोहली ने कैच पकड़ा।
इससे पहले टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। सूर्यकुमार यादव के स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में स्थान मिला है।
दिल्ली की पिच भी स्पिनरों के लिए मददगार होगी। नागपुर में टीम इंडिया की जीत में फिरकी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम यहां भी तीन दिन में ही नतीजा हासिल करने की कोशिश करेगी। यह चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट मैच भी होगा, जो 20वां टेस्ट शतक जड़कर इस उपलब्धि का जश्न मनाना चाहेंगे।
वहीं आस्ट्रेलियाई टीम जब तक अच्छी बल्लेबाजी नहीं करेगी, तब तक इस टेस्ट को पांचवें दिन तक नहीं ले जा पाएगी। कोटला की पिच जामथा की तुलना में थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को अपने कप्तान की तरह की बल्लेबाजी का अनुकरण करना होगा जिसमें रक्षात्मक होने के साथ आक्रामकता भी हो।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, इशान किशन
आस्ट्रेलियाः पैट कमिस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट रेनशा, पीटर हैंड्सकांब, नाथन लियोन, एश्टन आगर, स्काट बोलैंड, लांस मोरिस, मिशेल स्वीपसन, टाड मर्फी, कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क।