IND vs AUS Delhi Test 2nd Day LIVE: दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन, पढ़िए अब तक की मैच रिपोर्ट
IND vs AUS Delhi Test 2nd Day LIVE: रिप्ले देखने पर लगा कि गेंद पहले उनके बल्ले पर लगी थी, लेकिन अंपायर ने आउट देदिया।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 18 Feb 2023 09:32:39 AM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Feb 2023 02:58:15 PM (IST)

IND vs AUS Delhi Test 2nd Day LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम 263 रन पर ढेर हो गई। आज मैच का दूसरा दिन है। पढ़िए मैच रिपोर्ट
IND vs AUS Delhi Test 2nd Day LIVE Latest Score
- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 263 रन ऑल आउट
- भारत पहली पारी: 202/7 (रविचंद्रन अश्विन 20 रन, अक्षर पटेल 34 रन)
भारत की पारी का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। राहुल ने 17 रन बनाए और लिऑन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद लिऑन ने दो बड़े झटके फटाफट दिए। कप्तान रोहित शर्मा 32 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए, जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खेल पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के स्थान पर श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की कोशिश की।
जडेजा ने 26 रन बनाए और मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। विकेट कीपर बल्लेबाज एस. भरत भी सिर्फ 6 रन बना सके। विराट कोहली 44 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रिप्ले देखने पर लगा कि गेंद पहले उनके बल्ले पर लगी थी, लेकिन फील्ड अम्पायर के साथ ही थर्ड अम्पायर से भी गलती हो गई।
गेंदबाजों के नाम रहा दिल्ली टेस्ट
यह टेस्ट मैच अब तक गेंदबाजों के नाम रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। कंगारू टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।