Surya Kumar Yadav Century: टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और सिर्फ 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाये। इसके साथ ही इस साल सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 का पहला T20I शतक ठोक दिया है। राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया। श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए और टीम का स्कोर 228 तक पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में कुल 112 रन बनाए, यह उनका दूसरा सर्वोच्च टी-20 स्कोर भी है। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219 का रहा।
सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तीसरा शतक महज 45 गेंदों में पूरा किया। इस पारी मेंउन्होंने 6 चौके और 8 छक्के जड़े। भारत के लिए ये दूसरी सबसे तेज T20I सेंचुरी है। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने महज 19 गेंदों का इस्तेमाल किया।
भारत के लिए सबसे तेज टी-20 शतक
खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन बार शतकीय पारी खेली है और तीनों बार 50 से कम गेंदों में शतक जमाया है। साफ दिख रहा है कि साल 2022 से जो उनका फॉर्म बना था, वो इस साल भी बरकरार रहा है। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने अपने 1500 टी-20 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 843 बॉल में हासिल की। गेंदों की संख्या के हिसाब से वह टी-20 मैचों में 1500 रन बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गये हैं।