Suryakumar Yadav: ओपनर नहीं, फिर भी लगाए 3 शतक, दुनिया के पहले बल्लेबाज बने सूर्य कुमार यादव
Suryakumar Yadav दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ओपनिंग नहीं करते हुए तीन शतक लगाए हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 08 Jan 2023 10:00:08 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Jan 2023 02:46:55 PM (IST)

Suryakumar Yadav IND vs SL: सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 91 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। सूर्यकुमार यादव ने अपनी शैली में बल्लेबाजी की और 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। Suryakumar Yadav ने 45 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। इस तरह उन्होंने सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक बनाने में केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंद में शतक लगाया था। इस तरह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से कम गेंदों में शतक बनाने वाले सूर्या तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाज की इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ ही 35 गेदों में शतक लगाया था।
IND vs SL 2023: सूर्यकुमार यादव दुनिया के पहले बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव का टी-20 क्रिकेट में यह तीसरा शतक रहा। वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ओपनिंग नहीं करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें, दुनिया में चार बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 3 या इससे ज्यादा टी-20 शतक बनाए हैं, लेकिन Suryakumar Yadav एकमात्र हैं जो सलामी बल्लेबाज नहीं हैं। इससे पहले उन्होंने तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच भी सूर्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (भारतीय बल्लेबाज)
रोहित शर्मा: 4 इंटरनेशनल शतक
सूर्यकुमार यादव: 3 शतक
केएल राहुल: 2 शतक
इनके अलावा सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और विराट कोहली ने एक-एक शतक लगाया है।