T20 World Cup 2022 के लिए प्राइज मनी का ऐलान, जानिये विजेता टीम को मिलेंगे कितने करोड़
ICC ने ट्वीट कर बताया कि इस बार T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। भारतीय करेंसी में ये करीब 13 करोड़ रुपये हैं। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को भी इसका आधा यानी करीब 6.52 करोड़ रुपये मिलेंगे।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Fri, 30 Sep 2022 03:44:43 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Sep 2022 03:51:50 PM (IST)

T20 World Cup 2022 Prize Money: ICC ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए टीमों को मिलनेवाले प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है। इस बार विश्वकप को जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं। हारने वाली टीम के लिए भी करोड़ों की राशि जीतने का मौका होगा। ICC ने ट्वीट कर बताया कि इस बार T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। भारतीय करेंसी में ये करीब 13 करोड़ रुपये हैं। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को भी इसका आधा यानी करीब 6.52 करोड़ रुपये मिलेंगे।
टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हारनेवाली टीम को 4 लाख डॉलर यानी करीब 3.26 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं सुपर 12 राउंड से एग्जिट करनेवाली आठ टीमों को इनाम के तौर पर 70 हजार डॉलर यानी करीब 56 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी सुपर 12 के मैच में हर जीत पर 40 हजार डॉलर यानी 32 लाख रुपये मिलेंगे।
सुपर 12 चरण में सीधे जगह बनाने वाली आठ टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। अन्य आठ टीमें - ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई और ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे, चार-;ej के दो समूहों में विभाजित हैं और पहले दौर में खेलेंगे। पहले दौर में किसी भी जीत के लिए, $40,000 ( 32 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिसमें 12 मैचों की राशि $480,000 होगी। पहले दौर में बाहर हुई चारों टीमों को प्रत्येक को 40,000 डॉलर मिलेंगे।
![naidunia_image]()