
Mithlesh Kumar Dewangan
senior reportermithlesh.dewangan@naidunia.com
मिथलेश देवांगन को पत्रकारिता में काम करने का 25 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में आप नईदुनिया जागरण समूह में राजनांदगांव जिला ब्यूरो प्रभारी के रूप में कार्यरत है। उन्होंने अपराध व प्रशासनिक खबरों पर विशेष कार्य किए। इसमें खोजी, समीक्षात्मक, जनसरोकार के साथ ही विषय विशेष पर अभियान भी सम्मिलित है। आप दैनिक भास्कर, पत्रिका में भी संवाददाता के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारिता में उनकी शुरुआत वर्ष 1998 में स्थानीय दैनिक सबेरा संकेत से हुई। लगभग ढाई वर्ष बाद वे प्रतिष्ठित समाचार पत्र देशबंधु से जुड़े। इसके बाद वर्ष 2002 से 2010 तक दैनिक भास्कर राजनांदगांव में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने बीजेएमसी व एलएलबी की पढ़ाई की है।
Location : Raipur
Area of Expertise :Crime and Administration
Language Spoken : Hindi, English