गुजरात में हार्ले डेविडसन से आएगी पुलिस में फुर्ती
गुजरात पुलिस को पेट्रोलिंग के लिए 6 कस्टमाइज्ड हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक्स मिली हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 28 May 2015 03:42:33 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 May 2015 03:45:34 PM (IST)
ऑटो डेस्क। गुजरात पुलिस को पेट्रोलिंग के लिए 6 कस्टमाइज्ड हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक्स मिली हैं। इन बाइक्स का इस्तेमाल वीआईपी एस्कॉर्ट देने और प्राकृतिक आपदा के वक्त राहत कार्यों के लिए भी किया जाएगा।
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 में नया एक्सवी ट्विन इंजन लगाया गया है जो लिक्विड-कूल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। बाइक में 6-स्पीड का ट्रांसमिशन लगाया गया है।
आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स
- हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750
- इंजन: लिक्विड कूल्ड, रिवॉल्यूशन XV-Twin
- डिस्प्लेसमेंट: 749 सीसी
- पावर: 47 बीएचपी
- कीमत: 4.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)