अब नहीं मिलेगी Hero की karizma और Hunk बाइक, बिक्री में आ रही थी गिरावट
पहली अप्रैल से BS-IV नॉर्म्स के लागू होने के बाद हीरो अपनी दो बाइक्स का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 06 Apr 2017 08:28:13 PM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Apr 2017 08:22:23 AM (IST)

ऑटो डेस्क। पहली अप्रैल से BS-IV नॉर्म्स के लागू होने के बाद हीरो अपनी दो बाइक्स का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है। भारतीय बाजार में काफी समय से अच्छी प्रतिक्रिया देने वाली हंक और करिज्मा ZMR का प्रोडक्शन हीरो ने बंद कर दिया है।
इससे पहले कयास ये लगाए जा रहे थे कि हीरो इन बाइक्स को BS-III से BS-IV में तबदील कर देगी, लेकिन बिक्री के खराब आंकड़ों के चलते कंपनी ने इन बाइक्स को बंद करने का फैसला लिया है।
हीरो हंक की घटने लगी थी बिक्री
हीरो हंक कंपनी की पहली 150cc प्रीमियम बाइक थी, जो शुरुआती दौर में काफी तेजी से बिकी। लेकिन धीरे-धीरे इसकी बिक्री घटने लगी। कंपनी की तरफ से इसे अपडेट भी किया गया। इसके बाद भी लोगों का रुझान हंक की तरफ वापस नहीं आ पाया। हंक में 149.2cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया था, जो 15.6PS का पावर और 13.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
करिज्मा भी होगी बंद
करिज्मा के लुक को लेकर भी कंपनी ने काफी बदलाव किए, लेकिन एक बार बिक्री गिरने के बाद यह बाइक 'लड़खड़ाती' ही गई। करिज्मा 223cc एयरकूल्ड इंजन से पावर्ड बाइक थी, इस बाइक का इंजन 8,000rpm पर 20ps की पावर और 6,500rpm पर 19.7Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। अब कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है।