Hero MotoCorp ने पेश की अपनी सबसे किफायती बाइक HF 100, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन सहित पूरी डिटेल्स
हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ 100 को सिंगल-सिलेंडर 97.2 सीसी एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ लॉन्च किया।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 12 Jun 2021 07:22:52 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Jun 2021 07:29:26 PM (IST)
हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ 100 को सिंगल-सिलेंडर 97.2 सीसी एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ लॉन्च किया।भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकि निर्माता हीरा मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में देश की सबसे किफायती दोपहिया वाहन को पेश किया है। हीरो ने एचएफ 100 (HF 100) बाइक को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 49,400 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हाल ही में लॉन्च किया गया हीरो एचएफ (Hero HF) कंपनी की बाइक एचएफ डीलक्स मॉडल लाइन-अप के नीचे है।
लॉन्च के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प का लक्ष्य बजाज CT100 44,890 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और TVS Sport 55,660 (एक्स-शोरूम दिल्ली) को टक्कर देना है। हीरो एचएफ 100 को फिलहाल कंपनी एक कलर ऑप्शन ब्लैक विद रेड में बेच रही है।
हीरो एचएफ 100 स्पेसिफिकेशन
हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ 100 को सिंगल-सिलेंडर 97.2 सीसी एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ लॉन्च किया। दोपहिया बाइक 8,000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। हीरो एचएफ 100 के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए हैं। गाड़ी का वजन 110 किलोग्राम है और ब्रेकिंग हार्डवेयर में आगे और पीछे 130 मिमी ड्रम यूनिट्स हैं।
हीरो एचएफ की स्टाइल कुछ हद तक एचएफ डीलक्स के समान है। हालांकि, क्रोम के हिस्से अब काले रंग में हैं। हीरो एचएफ और एचएफ डीलक्स दोनों ही आयामों में समान हैं। मोटरसाइकिल में हीरो का XSens सिस्टम भी है। हीरो एचएफ 100 में ईंधन बचाने के लिए कंपनी का पेटेंटेड i3s और आइडल-स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी है।