Maruti की इस कार में आई खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई, चेक करें कहीं इसमें आपका मॉडल तो नही
मारुति सुजुकी ने इस साल दूसरी बार अपनी कारों को रीकॉल किया है। इससे पहले मार्च में बेलनो की 11851 और वैगनआर की 4190 गाड़ियों को फ्यूल पंप में खराबी के कारण वापस बुलाया था।
Publish Date: Sat, 10 Aug 2024 07:04:20 PM (IST)
Updated Date: Sat, 10 Aug 2024 07:04:20 PM (IST)
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10HighLights
- मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 रीकॉल।
- कंपनी ने वापस बुलाई 2555 यूनिट।
- मरम्मत का काम मुफ्त करेगी कंपनी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने तकनीकी खराबी के चलते ऑल्टो के10 की 2555 कारों को वापस बुलाया है। हालांकि कंपनी ने नहीं बताया कि किस तारीख के बीच बनाए गए मॉडल्स को रीकॉल किया है। इसकी जानकारी मारुति ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है।
इन कारों के स्टीयरिंग गियरबॉक्स असेंबली में खराबी की जानकारी सामने आई है। इससे गाड़ी की स्टीयरेबिलिटी प्रभावित हो सकती है। कंपनी ने कार मालिकों को सलाह दी है कि वे अपनी गाड़ी के पार्ट्स बदलवाने के बाद ही चलाएं।
ग्राहकों से नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज
मारुति सुजुकी के बताया कि कंपनी के वर्कशॉप गाड़ी के मालिकों से संपर्क करेंगे। उन्हें खराब पार्ट बदलने की जानकारी दी जाएगी। पार्ट्स बदलने के लिए ग्राहक से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। ग्राहक चाहे को कंपनी के सर्विस सेंटर पर कार का इंस्पेक्शन करवा सकते हैं।
अपनी कार ऐसे चेक करें
मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जाकर रिकॉल की गई गाड़ियों के बारे में जाना जा सकता है। इसके अलावा लिंक पर क्लिक करके कार की जानकारी चेक कर सकते हैं। जहां आपको अपनी कार का चेसिस नंबर डालकर चेक करना है। अगर आपकी गाड़ी में खराबी है और रिपेयरिंग की जरूरत है तो पता चल जाएगा।