केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को ग्रीन हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला प्रोजेक्ट है। इसका उद्देश्य भारत में इस तरह के गाड़ियों के लिए परिवेश तैयार करना है। गडकरी ने कहा, 'जीरो-कार्बन उत्सर्जन के लिए हाइड्रोजन से चलने वाले ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) बेहतर विकल्प हैं।' यह पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। इसमें पानी के अलावा दूसरा उत्सर्जन नहीं होता।
नितिन गडकरी ने कहा, 'ग्रीन हाइड्रोजन को रिन्यूएबल एनर्जी और बायोमास से बनाया जा सकता है।' उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन की क्षमता का उपयोग करने वाले टेक्नोलॉजी को अपनाने से देश में एक स्वच्छ और किफायती ऊर्जा हासिल करने में सहायता मिलेगी।
Union Ministers Nitin Gadkari along with Hardeep Singh Puri & R.K. Singh inaugurated a pilot project on Hydrogen-based advanced Fuel Cell Electric vehicles in New Delhi. The project will be conducted by Toyota Kirloskar Motor & International Center for Automotive Technology pic.twitter.com/q4lNilysAr
— ANI (@ANI) March 16, 2022
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी मिलकर पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य हाइड्रोजन से चलने वाली आधुनिक एफसीईवी, टोयोटा मिराई का भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों में स्टडी करना है।
बता दें टोयोटा मिराई, ग्रीन हाईड्रोजन से पैदा होने वाली बिजली पर चलती है। यह फुल टैंक पर 646 किमी चलेगी। इस कार में हाई प्रेशन हाइड्रोजन फ्यूल टैंक और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन हाइड्रोजन से पानी और ऑक्सीजन को अलग करता है। यह कार साइलेंसर से आंतरिक दहन इंजन जैसी गैसों की बजाय पानी बाहर निकालती है।