Union Budget 2024: आज पेश होगा आम बजट… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर देश की नजर
यह मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट भाषण पढ़ती नजर आएंगी। सरकार का पहला लक्ष्य देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। इसकी झलक बजट में देखने को मिल सकती है।
Publish Date: Tue, 23 Jul 2024 07:26:01 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Jul 2024 07:44:39 AM (IST)
आयुष्मान योजना में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को शामिल करने का ऐलान संभव है। (फाइल फोटो)HighLights
- वित्त मंत्री पेश करेंगी पूर्ण बजट
- टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव
- रोजगार बढ़ाने पर भी फोकस
एजेंसी, नई दिल्ली (Union Budget 2024)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करेंगी। सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा, जिस पर पूरे देश की नजर टिकी है। हर वर्ग राहत की उम्मीद कर रहा है। वहीं, देश के 2047 तक विकसित बनाने के लक्ष्य पर सरकार का फोकस हो सकता है।
Union Budget 2024 LIVE Updates
बजट में सीनियर सिटीजन को लेकर ऐलान की उम्मीद है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आयुष्मान योजना के विस्तार के संकेत दिए थे। अब माना जा रहा है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को इस योजना में शामिल करने का ऐलान हो सकता है।
आम आदमी को बजट से कई उम्मीदें हैं। माना जा रही है कि सरकार नौकरीपेशा को टैक्स में कुछ राहत दे सकती है। हर बार की तरह किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर कई जाने वाले घोषणाओं पर नजर रहेगी।
यहां भी क्लिक करें: शेयर बाजार से फटाफट कमाई की चाह को लग सकता है झटका
बजट भाषण पर शेयर बाजार की भी नजर रहेगी। बाजार का रुख देखकर पता लगाया जा सकता है कि बजट कैसा है। बीते दिनों शेयर मार्केट ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।