वैभव श्रीधर, भोपाल: मध्य प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार का हवाला देकर वोट लिया। मतदाताओं ने भरोसा किया और 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीटें देकर भाजपा की सरकार बनवाई।
डबल इंजन की सरकार का लाभ भी मिला। जब जितना चाहा केंद्र सरकार से योजनाओं के लिए बजट मिला। एक फरवरी को फिर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट प्रस्तुत करेंगी। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को भरोसा है कि यह प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला होगा।
यहां भी क्लिक करें - इस बार बजट में कर्ज लेने वालों के लिए क्या आएगा, इस पर लोगों की नज़रें
मध्य प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोरोना संक्रमण काल से अधोसंरचना विकास के कामों पर विशेष ध्यान दे रही है। वर्ष 2022-23 में 46 हजार 798 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय किया गया, जो लगभग 23 प्रतिशत वृद्धि के साथ वर्ष 2023-24 में 57 हजार 348 करोड़ रुपये रहा।
वर्ष 2024-25 में 64 हजार 738 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए। प्रदेश के प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार ने 6,187 करोड़ रुपये विशेष पूंजीगत सहायता योजना में दिए हैं। सात हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रस्ताव भेजे गए हैं। इस आधार पर संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश को आगामी वित्तीय वर्ष में 12 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं।