पोस्ट ऑफिस की एक्सीडेंट पॉलिसी, बस 1 रुपए रोज करें निवेश, मिलेगा 10 लाख तक का क्लेम
Post Office Accident Insurance: भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 396 रुपए सालाना में दुर्घटना बीमा पॉलिसी जारी की है। इसमें दुर्घटना ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 28 Jul 2024 09:07:47 PM (IST)Updated Date: Sun, 28 Jul 2024 11:02:10 PM (IST)
पोस्ट ऑफिस नई पॉलिसी। (फाइल फोटो)HighLights
- 396 रुपये सालाना में 10 लाख रुपये दुर्घटना बीमा।
- अस्पताल में भर्ती होने पर 60 हजार रुपये इलाज खर्च।
- मृत्यु पर 10 लाख रुपये और बच्चों की पढ़ाई हेतु 1 लाख।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 396 रुपए सालाना की कीमत पर दुर्घटना पॉलिसी जारी की है। इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने, घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का क्लेम प्रदान किया जाएगा।
बीमा पॉलिसी के बारे जानें...
- दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आइपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रुपए, मरहम पट्टी किए जाने और ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रुपए की राशि मुहैया कराई जाएगी।
- अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रुपये के अतिरिक्त 10 दिनों तक एक हजार रुपए भी प्रतिदिन दिए जाएंगे। बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है, तो उसके आने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक का टिकट खर्चा भी दिया जाएगा।
दुर्भाग्य से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसी के तहत 5 हजार रुपए अंतिम क्रियाक्रम के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है। इसके साथ ही बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि 10 लाख रुपए के अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख रुपए अलग से देने का प्लान है।
योजना को लेकर भारतीय डाक विभाग द्वारा जगह-जगह डाक घरों में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह सुविधा किसी भी नजदीकी डाक घर में पोस्टमैन द्वारा ली जा सकती है। ऐसे में आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर बीमा कवाएं।