SBI Offers: त्योहारी सीजन में SBI के शानदार Offers, सभी लोन और FD पर कस्टमर्स को विशेष लाभ
SBI ने तमाम तरह के लुभावने ऑफर्स से बैंक में डिपॉजिट और लोन को काफी आकर्षक और फायदेमंद बना दिया है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Thu, 19 Aug 2021 04:54:28 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Aug 2021 04:54:28 PM (IST)

SBI Offers : त्योहारी सीजन में जहां मार्केट तेजी पर है वहीं कारोबार भी बढ़ रहा है। लोग फिर से गाड़ियां, मकान आदि खरीदने लगे हैं और डिमांड बढ़ती दिख रही है। ऐसे में बचत और लोन मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए SBI ने अपने कस्टमर्स को कई नये आकर्षक ऑफर्स देने का फैसला किया है। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक के रुप में स्टेट बैंक इंडिया (SBI) ग्राहकों को कार लोन, गोल्ड लोन, होम लोन पर जबरदस्त ऑफर दे रहा है। इसके अलावा टर्म डिपॉजिट और FD पर भी स्पेशल ऑफर दे रहा है। बैंक ने स्पेशल डिपॉजिट स्कीम (Special Deposit Scheme) की भी शुरुआत की है। इसके तहत SBI ने स्पेशल टर्म डिपोजिट और टर्म डिपोजिट पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की है। कस्टमर्स 14 सितंबर इन ऑफर्स का फायदा तक उठा सकते हैं।
टर्म डिपॉजिट पर ऑफर
- SBI 75 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 3.90% ब्याज दे रही है। जबकि प्लैटिनम डिपॉजिट पर 3.95% ब्याज का ऑफर कर रही है।
- 535 दिनों के टर्म डिपोजिट के लिए 5.00% ब्याज मिल रहा है, वहीं प्लैटिनम पर 5.10% ब्याज मिलेगा।
- SBI प्लैटिनम डिपॉजिट की समय अवधि - 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन की है।
- 2250 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 5.40% की जगह 5.55% ब्याज दिया जाएगा।
- सीनियर सिटीजन के लिए 75 दिन के निवेश पर 4.45% ब्याज (पहले 4.40%), 525 दिनों के लिए 5.60% ब्याज (पहले 5.50%) और 2250 दिन के 6.20% की दर से ब्याज दिया जाएगा।
- टर्म डिपॉजिट पर मासिक और तिमाही ब्याज मिलेगा।
- स्पेशल टर्म डिपॉजिट के निवेशकों का भुगतान मैच्योरिटी पर होगा।
- निवेशक 15 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021 तक निवेश कर सकते हैं।
- NRE और NRO सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट 2 करोड़ रुपये से कम होना चाहिए।
कार और गोल्ड लोन पर बड़े ऑफर्स
- SBI Yono के माध्यम से कार लोन के लिए आवेदन करने वालों को 25 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत मिलेगी।
- योनो एसबीआई के ग्राहक अगर नई कार खरीदना चाहते हैं, तो वे सालाना 7.5% की कम ब्याज दर पर लोन का फायदा उठा सकते हैं।
- गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए बैंक ब्याज दर को 75bps प्वाइंट कम किया है। अब सभी ग्राहकों को गोल्ड लोन सभी चैनल्स पर बैंक 7.5 फीसदी की दर पर दे रहा है।
- जो ग्राहक गोल्ड लोन योनो एप के जरिये आवेदन करेंगे, उन्हें प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।
पर्सनल और पेंशन लोन ग्राहकों के लिए ऑफर
- पर्सनल और पेंशन लोन ग्राहकों के लिए बैंक ने प्रोसेसिंग शुल्क में 100% की छूट का ऐलान किया है।
- पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को 50 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत मिलेगी।
- जल्द ही ये सुविधा कार और गोल्ड लोन के तहत दिये जाने वाले आवेदनों के लिए उपलब्ध होगी।