Apple का बेंगलुरु में होगा भारत का सबसे बड़ा ऑफिस, 1,010 करोड़ रुपये के लीज पर किए साइन
Apple India Pvt Ltd ने बेंगलुरु के वसंत नगर स्थित Embassy Zenith में 10 साल के लिए 2.7 लाख वर्गफुट ऑफिस स्पेस का लीज एग्रीमेंट किया है। यह सौदा 1,010 करोड़ रुपये का है। कंपनी भविष्य में 4 लाख वर्गफुट तक विस्तार कर सकती है, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा ऑफिस बनेगा।
Publish Date: Mon, 18 Aug 2025 09:45:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Aug 2025 10:56:48 AM (IST)
भारत में एपल का सबसे बड़ा ऑफिस। (फाइल फोटो)HighLights
- एप्पल ने बेंगलुरु में 2.7 लाख वर्गफुट लीज किया।
- सौदे की कुल लागत 1,010 करोड़ रुपये बताई गई।
- 5वीं से 13वीं मंजिल तक ऑफिस क्षेत्र शामिल।
बिजनेस डेस्क। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple India Pvt Ltd ने बेंगलुरु में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर ली है। कंपनी ने वसंत नगर स्थित Embassy Zenith में 10 साल के लिए 2.7 लाख वर्गफुट ऑफिस स्पेस का लीज एग्रीमेंट किया है। यह सौदा करीब 1,010 करोड़ रुपये का है। यह भारत में Apple का सबसे बड़ा ऑफिस बनने जा रहा है।
लीज डील की मुख्य बातें
कंपनी ने 5वीं से 13वीं मंजिल तक का क्षेत्र अपने कब्जे में लिया है। इसमें 1,96,179 वर्गफुट कारपेट और 2,68,737 वर्गफुट चार्जेबल क्षेत्र शामिल है। Apple हर महीने 6.315 करोड़ रुपये का किराया देगा, जबकि एग्रीमेंट में 4.5% सालाना बढ़ोतरी और 31.57 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट तय किया गया है। अगले 10 सालों में इस लीज की कुल लागत लगभग 1,010 रुपये करोड़ होगी।
एप्पल की विस्तार की योजना
दस्तावेज बताते हैं कि Apple भविष्य में ग्राउंड से चौथी मंजिल तक का अतिरिक्त 1.21 लाख वर्गफुट क्षेत्र भी लीज पर लेने की तैयारी कर रहा है। अगर यह फाइनल हुआ तो कंपनी का बेंगलुरु ऑफिस करीब 4 लाख वर्गफुट में फैल जाएगा, जो इसे शहर की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट लीज डील में शामिल कर देगा।
भारत में Apple की रणनीति
- Apple ने 2021 में बेंगलुरु के Prestige Minsk Square में 1.16 लाख वर्गफुट का पहला ऑफिस लीज पर लिया था। अब नया सौदा कंपनी की भारत में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग, प्रोडक्शन और रिटेल रणनीति को दर्शाता है। 2023 में मुंबई और दिल्ली में स्टोर खोलने के बाद कंपनी बेंगलुरु और पुणे में भी नए रिटेल आउटलेट लॉन्च कर रही है।
इस कदम से साफ है कि Apple भारत को केवल एक मार्केट के तौर पर नहीं देख रहा है। वह उसको ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में भी देख रहा है।