बिजनेस डेस्क। कई बार ऐसा होता है, जब हम बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम आगे के लिए टरकाते रहते हैं, लेकिन अगर आपको कोई ऐसा काम है, तो आप उसे जल्दी निपटा लीजिए, क्योंकि आने वाले माह जुलाई (July) में लगभग 13 दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहने वाला है। जी हां, कहीं ऐसा ना हो कि आप बैंक पहुंचे और बैंक में लटका हुआ ताला देखकर आपको निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अगर आप फिर भी बैंक जा रहे हैं, तो पहले आपको बैंक में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लेना चाहिए।
दरअसल, जुलाई माह में 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यह ऐसा माह होता है, जब बच्चों के स्कूल खुलते हैं और बच्चों के एडमिशन के लिए और अन्य खर्चों के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप आपको पैसा न मिले तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है। इसीलिए, अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है, तो आप उसे समय रहते कर लीजिए, क्योंकि जुलाई माह में कई छुट्टियां पड़ रही हैं। तो आइए उन छुट्टियों की लंबी लिस्ट देखते हैं।
3 जुलाई: खर्ची पूजा – अगरतला में बैंक बंद
5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
6 जुलाई: साप्ताहिक अवकाश – देशभर में बैंक बंद
12 जुलाई: दूसरा शनिवार – देशभर में बैंक बंद
13 जुलाई: साप्ताहिक अवकाश – देशभर में बैंक बंद
14 जुलाई: बेह डेन्खलाम – शिलांग में बैंक बंद
16 जुलाई: हरेला पर्व – देहरादून में बैंक बंद
17 जुलाई: यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि – शिलांग में बैंक बंद
19 जुलाई: केर पूजा – अगरतला में बैंक बंद
20 जुलाई: साप्ताहिक अवकाश – देशभर में बैंक बंद
26 जुलाई: चौथा शनिवार – देशभर में बैंक बंद
27 जुलाई: साप्ताहिक अवकाश – देशभर में बैंक बंद
28 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-जी – गंगटोक में बैंक बंद
आपको बता दें कि बैंक हॉलिडे वाले दिन ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक इस दिन एटीएम (ATM), नेट बैंकिंग (Net Banking), ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking), मोबाइल ऐप (Mobile App) जैसे डिजिटल माध्यम से ट्रांजेक्शन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि NEFT, RTGS या चेक क्लीयरेंस जैसी कुछ सर्विस अगले वर्किंग डे पर आगे बढ़ सकती हैं।