
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan 21st Installment) जारी होने से पहले किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि को लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए देशभर में दो करोड़ किसानों को किसान उत्पादक संगठन (FPO Scheme) से जोड़ा जाएगा।
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय FPO समागम में उन्होंने बताया कि अब तक 10,000 एफपीओ गठित हो चुके हैं, जिनसे 52 लाख किसान जुड़ चुके हैं। इनमें से कई FPO करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं और करीब 100 FPO ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार FPO को खाद, बीज और कीटनाशक के अधिक लाइसेंस देगी ताकि किसान सस्ती दरों पर कृषि सामग्री खरीद सकें। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार जल्द ही नया Seed Act लागू करने जा रही है, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे और नकली बीज व कीटनाशकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समागम में 24 राज्यों के 500 से अधिक FPO ने भाग लिया। चौहान ने कहा कि “किसान अब केवल उत्पादक नहीं, बल्कि कृषि उद्यमी बन रहे हैं।” सरकार का लक्ष्य है कि PM Kisan योजना के साथ FPO को जोड़कर किसानों की आय दोगुनी की जा सके।