बिजनेस डेस्क, इंदौर। मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए शुभ समाचार लेकर आ सकती है। उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) को जल्द ही बढ़ाया जाएगा। इसमें 4% की बढ़ोतरी की खबर सामने आ रही है। इसका फायदा करीब एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।
यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसे कैबिनेट में पेश किए जाने की उम्मीद है।
सरकार के 4 फीसदी बढ़ोतरी करने पर 18 हजार रुपये बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को हर महीने 720 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। ज्यादा सैलरी पाने वालों को हजारों रुपये का फायदा मिलेगा। AICPI इंडेक्स के महंगाई के आंकड़ों के हिसाब से मंहगाई भत्ते को तय किया जाता है। ताजा आंकड़ों के अनुसार इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
केंद्र सरकार की ओर से अगर 4% की वृद्धि की जाती है, तो कुल महंगाई भत्ता 50% पर पहुंच जाएगा। ऐसे में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नई सैलरी स्ट्रक्चर को लागू करने पर भी विचार किया जा सकता है।
21 जुलाई 2025 को संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जानकारी दी थी कि आठवां वेतन आयोग के गठन करने की प्रक्रिया जारी है। इसकी जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि यह आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को 25-30% वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है।