नई दिल्ली, 2 जुलाई, 2025: भारत के अग्रणी मॉर्गेज फिनटेक प्लेटफॉर्म बेसिक होम लोन ने हरियाणा के उपभोक्ताओं के लिए होम लोन के अनुभव को सरल बनाने के लिए प्रदेश के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर एम्पेरियम प्रा लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। यह साझेदारी गुरूग्राम, पानीपत और यमुनानगर के प्रोजेक्ट्स को कवर करेगी। इसका उद्देश्य क्षेत्र में घर के खरीददारों के लिए फाइनैंस सुविधाओं को तेज़ और आसान बनाना है।
यह साझेदारी बेसिक के आधुनिक तकनीक वाले प्लेटफॉर्म और एम्पेरियम के भरोसेमंद हाउसिंग प्रोजेक्ट के साथ उपभोक्ताओं के लिए घर की खरीद को आसान बना देगी। दोनों टीमों के बीच तालमेल और कम से कम पेपरवर्क के चलते घर चुनने से लेकर फाइनैंस, और खरीद तक की पूरी प्रक्रिया बेहद सरल एवं तनाव-रहित हो जाएगी।
इस साझेदारी पर बात करते हुए बेसिक होम लोन के सीईओ एवं सह-संस्थापक अतुल मोंगा ने कहा, ‘‘एम्पेरियम की विशेषज्ञता, उनके ट्रैक रिकॉर्ड और गुणवत्तापूर्ण हाउसिंग पर फोकस को देखते हुए हमने उनके साथ हाथ मिलाया है। हम एक साथ मिलकर उन शहरों के लिए होम लोन को आसान एवं फास्ट बनाना चाहते हैं, जो अब तक इन सेवाओं से वंचित हैं। भरोसेमंद बिल्डर पार्टनर्स के माध्यम से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचने की योजनाओं के तहत हमने यह साझेदारी की है।’’
बेसिक होम लोन में बिल्डर बिज़नेस के बिज़नेस हैड राहुल सिंह सिरोही ने कहा, ‘‘एम्पेरियम की विशेषज्ञता और हमारी डिजिटल क्षमताओं के साथ हम उत्तर भारत में घर के खरीददारों के लिए हाउसिंग फाइनैंस को अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं सुलभ बनाना चाहते हैं।’
फास्ट प्रोसेसिंग, टेक-इनेबल्ड समाधानों एवं आधुनिक सपोर्ट के साथ यह साझेदारी घर खरीदने वालों को सहज अनुभव प्रदान करेगी।
‘यह साझेदारी घर की खरीद को ज़्यादा भरोसेमंद और प्रभावी बनाएगी। एम्पेरियम का मानना है कि आपके सपनों का घर खरीदना एक बेहतरीन और आसान अनुभव होना चाहिए। होम लोन को स्मूद और पारदर्शी बनाने के लिए बेसिक होम लोन के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इस साझेदारी के द्वारा हम उपभोक्ताओं को भरोसेमंद फाइनैंस सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे।’’ रविन्दर सौंद, डायरेक्टर, एम्पेरियम प्रा. लिमिटेड ने कहा।
वर्तमान में बेसिक होम लोन हर माह रु 1500 करोड़ के होम लोन देती है। देश भर में विकास की योजनाओं के साथ कंपनी ने वित्तीय वर्ष 26 के अंत तक हर महीने रु 4000 करोड़ से अधिक लोन वितरित करने का लक्ष्य रखा हैं
एम्पेरियम के साथ इस साझेदारी के ज़रिए बेसिक, रु 36 लाख से रु 3.6 करोड़ तक के लोन के लिए सहायता प्रदान करेगी, जो प्रोजेक्ट और इसकी लोकेशन पर निर्भर करेगा। एम्पेरियम के ग्रुरूग्राम प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 2 बीएचके के लिए रु 1.3 करोड़ से लेकर 4 बीएचके के लिए रु 3.62 करोड़ तक के लोन लिए जाते हैं। इसी तरह पानीपत में प्लॉट के लिए तकरीबन रु 90 लाख के और विला के लिए रु 1.5 करोड़ के लोन लिए जाते हैं। यमुनानगर में प्लॉटेड डेवलपमेन्ट के लिए रु 36 लाख से विला के लिए रु 80 लाख तक का लोन लिया जाता है।
हाल ही में बिल्डर्स के साथ जुड़ने के बाद बेसिक ने आने वाले सालों में देश भर में विस्तार की योजना बनाई है। आज के उपभोक्ताओं में प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग, घर खरीदने की चाह, बढ़ती इंकम और फाइनैंस के बारे में बढ़ती जागरुकता के चलते इस विकास को तेज़ी मिलेगी।