बिजनेस डेस्क, इंदौर। हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा भविष्य के लिए सुरक्षित रहता है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) कहते हैं। यह फंड कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नियंत्रित करता है। हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की ओर से कुछ राशि पीएफ खाते में जमा की जाती है, जिस पर हर साल ब्याज भी मिलता है। अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि यह ब्याज कब और कैसे उनके खाते में आता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईपीएफओ ब्याज का भुगतान वित्त वर्ष खत्म होने के बाद जून से अगस्त के बीच करता है। हालांकि ब्याज की गणना हर महीने होती है, लेकिन इसका क्रेडिट आपके खाते में सालाना आधार पर एकमुश्त किया जाता है। यानी यह ब्याज एक साथ साल में एक बार खाते में डाला जाता है।
1. ईपीएफओ वेबसाइट से पता करें:
सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाएं।
यहां 'Employee' सेक्शन में जाकर 'Member Passbook' ऑप्शन पर क्लिक करें।
UAN नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
पासबुक में लेनदेन देखकर आप जान सकते हैं कि ब्याज आया या नहीं।
2. UMANG ऐप के जरिए चेक करें:
UMANG ऐप खोलें और EPFO सेक्शन पर जाएं।
'Employee Centric Services' में जाकर 'View Passbook' ऑप्शन चुनें।
UAN नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करें और पासबुक देखें।
3. SMS से जानें पीएफ बैलेंस:
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS करें।
मैसेज फॉर्मेट: EPFOHO UAN ENG (इंग्लिश में)
पीएफ खाते में जमा होने वाला ब्याज आपकी रिटायरमेंट पूंजी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। समय पर जानकारी रखना आपको वित्तीय प्लानिंग में मदद करता है। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आप समय रहते शिकायत कर सकते हैं।