नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस शुक्रवार देर रात निवेशकों-सटोरियों की लेवाली रहने से सोना वायदा 16 डालर उछलकर 3885 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 49 सेंट उछलकर 47.94 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके चलते शनिवार को भारतीय बाजार में सोना और चांदी के हाजिर दामों में भी तेजी देखने को मिली। इंदौर में सोना एक लाख 20 हजार के पार पहुंच गया।
वहीं चांदी एक लाख 50 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई। शनिवार को इंदौर में सोना केडबरी 1200 रुपये उछलकर 121200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 2000 रुपये उछलकर 150900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। एक ज्वैलर्स का कहना है कि सोने के बढ़ते दामों की वजह से इस साल देशभर के बाजार में दशहरा पर कारोबार बेहद सुस्त देखा गया।
बीते साल दशहरा पर देशभर में 24 टन सोना बिका था। उद्योग संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आइबीजीए) के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले सोने की बिक्री एक चौथाई (25 प्रतिशत) कम होकर 18 टन रह गई। पिछले साल इसी अवधि में 24 टन सोना के जेवरों की बिक्री हुई थी।
सोना केडबरी रवा नकद में 121200 सोना (आरटीजीएस) 120800, सोना 22 कैरेट 109000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शुक्रवार को सोना 120000 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 150900, चांदी आरटीजीएस 150600 चांदी टंच 151000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1720 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी 148900 रुपये पर बंद हुई थी।
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 150500, टंच 150600, सोना स्टैंडर्ड 121200 से 121150 रुपये रहे। (आरटीजीएस भाव)।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 121400, सोना रवा 121300, चांदी पाट 151000, चांदी टंच 150800, सिक्का 1700 रुपये प्रति नग रहे।