बिजनेस डेस्क। भारत में सोने के दामों में आज उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई। बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे गोल्ड मार्केट में यह उछाल निवेशकों और ज्वेलरी कारोबारियों के लिए नए संकेत लेकर आया है। 24 कैरेट सोना 87 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 80 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 66 रुपये प्रति ग्राम महंगा हुआ।
आज 24 कैरेट सोना औसतन 11,114 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 10,180 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट 8,336 रुपये प्रति ग्राम के करीब पहुंच गया। खासकर ज्वेलरी की खरीदारी के लिए 22 कैरेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
आज दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,11,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ, जबकि मुंबई और हैदराबाद में यह 1,11,060 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चेन्नई में कीमतें थोड़ी ज्यादा रहीं जहां 24 कैरेट सोना 1,11,380 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। बेंगलुरु और कोलकाता में यह 1,11,050 से 1,11,060 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रहा।
सोने के दाम कई कारकों पर निर्भर करते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की मजबूती, केंद्रीय बैंकों की ब्याज दर नीतियां और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ता है। भारत में स्थानीय मांग, खासकर दिवाली और अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों में, दामों में तेजी का कारण बनती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है। महंगाई और वैश्विक अस्थिरता के बीच निवेशक इसका सहारा ले रहे हैं, जिससे बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।