बिजनेस डेस्क। 26 Septemer Gold Prices: भारत में सोने की कीमतों में शुक्रवार को एक और उछाल दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से जारी तेजी का सिलसिला बरकरार है, जिससे निवेशकों और उपभोक्ताओं दोनों की चिंता बढ़ गई है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोना गुरुवार की तुलना में 44 रुपये प्रति ग्राम महंगा होकर राजधानी दिल्ली में 11,503 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 40 रुपये बढ़कर 10,545 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 33 रुपये बढ़कर 8,631 रुपये प्रति ग्राम हो गया।
देशभर के प्रमुख शहरों में सोने की दरों में समान बढ़त देखने को मिली। चेन्नई में सबसे अधिक 11,509 रुपये प्रति ग्राम की दर दर्ज की गई। मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु में यह कीमत 11,488 रुपये प्रति ग्राम रही। गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा में 24 कैरेट सोना 11,493 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। जयपुर में कीमत थोड़ी कम 11,459 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हुई।
विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू बाजार में लगातार बनी मांग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मजबूती, दोनों ने मिलकर दाम को ऊपर धकेला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोने को सुरक्षित ठिकाने के रूप में देख रहे हैं। इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी दिख रहा है।
अगले महीने से शुरू हो रहे त्योहार और शादी-ब्याह के सीजन से सोने की मांग में और इजाफा होने की उम्मीद है। ज्वैलर्स का कहना है कि पहले से ही बढ़े दाम के बावजूद, परंपरागत मांग बनी रहेगी और इससे बाजार की मजबूती और बढ़ सकती है।
निवेशक फिलहाल सोने को सुरक्षित निवेश मानकर उसमें पैसा लगा रहे हैं। लगातार बढ़ते दामों ने यह संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में कीमतें और ऊपर जा सकती हैं। हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए यह महंगा सौदा साबित हो रहा है क्योंकि उन्हें पहले की तुलना में अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं।