बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारत में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार 28 जुलाई 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 9,992 रुपये, 22 कैरेट सोना 9,159 रुपये और 18 कैरेट सोना 7,494 रुपये प्रति ग्राम पर दर्ज किया गया है।
बीते दिन की तुलना में यह महज 1 की गिरावट है। यह इस संकेत की तरफ इशारा करता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय जोखिमों में कमी और डॉलर की मजबूती का असर अब भारतीय सोना बाजार पर भी दिखने लगा है।
सोना लंबे समय से महंगाई के खिलाफ एक मजबूत कवच माना जाता रहा है। अब जैसे-जैसे डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है और वैश्विक वित्तीय बाजार में जोखिम घट रहे हैं, निवेशकों ने फिलहाल सोने की ओर से थोड़ी दूरी बना ली है। इससे कीमतों पर दबाव पड़ा है।
चेन्नई
18K: 7,549 रुपये
22K: 9,159 रुपये
24K: 9,992 रुपये
मुंबई
18K: 7,494 रुपये
22K: 9,159 रुपये
24K: 9,992 रुपये
दिल्ली
18K: 7,506 रुपये
22K: 9,174 रुपये
24K: 10,007 रुपये
कोलकाता
18K: 7,494 रुपये
22K: 9,159 रुपये
24K: 9,992 रुपये
अन्य प्रमुख शहरों की कीमतें
बेंगलुरु
18K: 7,494 रुपये
22K: 9,159 रुपये
24K: 9,992 रुपये
केरल
18K: 7,494 रुपये
22K: 9,159 रुपये
24K: 9,992 रुपये
पुणे
18K: 7,494 रुपये
22K: 9,159 रुपये
24K: 9,992 रुपये
वडोदरा
18K: 7,498 रुपये
22K: 9,164 रुपये
24K: 9,997 रुपये
अहमदाबाद
18K: 7,498 रुपये
22K: 9,164 रुपये
24K: 9,997 रुपये
भारत में सोने की कीमतें हर शहर में एक जैसी नहीं होतीं। इसकी वजह कई होती हैं। सबसे पहला और अहम कारण है डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की स्थिति। चूंकि सोने की कीमतें डॉलर में तय होती हैं, इसलिए मुद्रा विनिमय दर का सीधा असर होता है। सरकार के लगाए आयात शुल्क और टैक्स भी कीमत में जुड़ जाते हैं।
इसके अलावा, स्थानीय मांग, ज्वेलर्स की लागत, ट्रांसपोर्टेशन और भौगोलिक स्थितियां भी अलग-अलग शहरों में कीमतें तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।