नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। दीपावली के अगले दिन मंगलवार को सराफा बाजार बंद रहा। हालांकि प्राइवेट में सौदे होते रहे। दोपहर में एमसीएक्स में भी मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। दीपावली पर भी अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने में काफी उतार-चढ़ान देखा गया। पहले सोना करीब 100 डालर तेज हुए इसके बाद इतनी ही गिरावट भी आई।
दरअसल सेफ हेवन मांग और अमेरिका में ब्याज दर कटौती की संभावना सोने में मजबूती को बल दे रही है लेकिन यूएस और चीन के बीच होने वाली वार्ता पर बाजार की नजर है और सकारात्मक नजरिया सोने की मांग को नियंत्रित भी रखने में मददगार बन रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना दीपावली के दिन 46.60 डालर तक पहुंच गया था। इस बीच मंगलवार को सराफा बाजार में प्राइवेट सौदे में सोने के दाम स्थिर बने रहे। सोना केडबरी 1,31000 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। इस बीच चांदी में मुनाफा वसूली की बिकवाली देखी गई।
चांदी के भाव में गिरावट रही और प्राइवेट सौदों में मंगलवार को चांदी के दाम 3000 रुपये टूट गए। चांदी गिरकर 1,59000 रुपये प्रति किलो बिकी। दीपावली के बाद अब चांदी के सिक्कों में भी मांग सिमट गई है। चांदी के सिक्के के भाव भी घटाकर 1900 रुपये बोले गए। बुधवार को इंदौर सराफा बाजार में चांदी सोना व्यापारी एसोसिएशन का मिलन समारोह है। इसके बाद बाजार में नियमित कामकाज शुरू होगा।