GST New Rates
सरकार के इस कदम से रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई खाने-पीने की चीजे से लेकर जरूरी दवाइयों, वस्तुओं पर GST 18% से घटाकर 0% हो गया है। अब सिर्फ 2 GST स्लैब 5% और 18% ही रखा गया है, 12 फीसदी और 28 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है।
Publish Date: Sun, 21 Sep 2025 04:56:59 PM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Sep 2025 04:56:59 PM (IST)
केंद्र सरकार ने टैक्स दरों में बदलाव किया है।HighLights
- केंद्र सरकार ने टैक्स दरों में बदलाव किया है।
- खाने-पीने की चीजें समेत कई चीजों में बदलाव।
- कई वस्तुओं पर जीएसटी 18% से घटकर 0% हुआ।
पिछले तीन सितंबर से 22 सितंबर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इसके पीछे की वजह तो आपको भली-भांति ही पता होगी। GST काउंसिल की मीटिंग में सरकार ने टैक्स दरों में बड़ा बदलाव किया है।
सरकार के इस कदम से रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई खाने-पीने की चीजे से लेकर जरूरी दवाइयों, वस्तुओं पर GST 18% से घटाकर 0% हो गया है। अब सिर्फ 2 GST स्लैब 5% और 18% ही रखा गया है, 12 फीसदी और 28 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है।
12 फीसदी स्लैब में शामिल ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 5 फीसदी स्लैब की कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 28 फीसदी वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 18% वाले स्लैब में रखा गया है। वहीं कुछ चीजों पर GST रेट को शून्य कर दिया गया है। यानी ये वस्तुएं सबसे सस्ती हो मिलेंगी।