Highway Infrastructure Ltd का IPO कुछ ही घंटों में सब्सक्राइब, प्रॉफिटेबल है कंपनी
Highway Infrastructure Ltd का ₹130 करोड़ का IPO पहले ही दिन 7.47 गुना सब्सक्राइब हो गया। रिटेल निवेशकों से सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया मिली। यह इश्यू 8 अगस्त को बंद होगा। कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से ₹23.40 करोड़ जुटाए हैं। शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
Publish Date: Tue, 05 Aug 2025 01:26:33 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Aug 2025 01:26:33 PM (IST)
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया। (फाइल फोटो)HighLights
- रिटेल निवेशकों का हिस्सा 9.63 गुना भर गया।
- प्राइस बैंड 65-70 रु. प्रति शेयर तय किया गया।
- कंपनी ने एंकर निवेशकों से 23.40 करोड़ जुटाए।
धर्म डेस्क, इंदौर। Highway Infrastructure Ltd (HIL) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। मंगलवार को बोली लगाने के पहले ही दिन IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। यह इश्यू 8 अगस्त तक खुला रहेगा।
IPO को मिला 7.47 गुना सब्सक्रिप्शन
- एनएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी को कुल 11,97,90,186 शेयरों की बोलियां मिलीं। ऑफर में सिर्फ 1,60,43,046 शेयर उपलब्ध थे। यानी IPO को 7.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
- रिटेल निवेशकों के हिस्से को 9.63 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) को 7.14 गुना, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को 90 फीसदी तक सब्सक्राइब किया गया।
130 करोड़ रुपये का है IPO
कंपनी का यह IPO कुल Rs 130 करोड़ का है, जिसमें से Rs 97.52 करोड़ का फ्रेश इश्यू और Rs 32.48 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इसका प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
एंकर निवेशकों से पहले ही जुटाए 23.40 करोड़
Highway Infrastructure Ltd ने सोमवार को एंकर निवेशकों से Rs 23.40 करोड़ जुटा लिए थे। इन निवेशकों में HDFC Bank और Abans Finance Pvt Ltd शामिल रहे।
वर्किंग कैपिटल और कॉरपोरेट जरूरतें को करेंगे पूरा
कंपनी ने बताया कि फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से Rs 65 करोड़ वर्किंग कैपिटल और बाकी सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी।
कंपनी का बैकग्राउंड
1995 में स्थापित इंदौर स्थित यह कंपनी टोल कलेक्शन, EPC प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करती है। कंपनी की कुल आय Rs 504.48 करोड़ और शुद्ध लाभ Rs 22.40 करोड़ रहा है। इसके शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
Pantomath Capital Advisors इस IPO के इकलौते बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। Bigshare Services रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है।