अक्सर टियर 2 और टियर 3 शहरों में मुश्किल पेपरवर्क की वजह से होम लोन लेना आसान नहीं होता, लोन अप्रूवल में भी काफी समय लग जाता है। इस कारण पहली बार घर खरीदने वालों, परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब बेसिक और आशियाना एक साथ मिलकर लोन की पूरी प्रक्रिया को बेहद सरल बना देंगे।
भारत के एक अग्रणी मॉर्गेज फिनटेक प्लेटफॉर्म बेसिक होम लोन ने, पब्लिक लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। अब बेसिक होम लोन, आशियाना की प्रतिष्ठा का उपयोग कर होम लोन सेवाओं को और आसान बना देगा। गौरतलब है कि आशियाना को खासतौर पर टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम और एलाइट घर उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है।
बेसिक वित्तीय वर्ष 26 के दौरान अपनी ऋण सुविधाओं को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। बेसिक के साथ 100 से अधिक लैंडिंग पार्टनर्स और 2000 से अधिक एजेंट्स जुड़े हुए है जो होम लोन की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं। अब कंपनी ने आशियाना के सहयोग से वित्तीय वर्ष 26 में रु 1000 करोड़ से अधिक लोन वितरित करने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत शुरूआत में जयपुर और भिवाड़ी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जो आशियाना के लिए मुख्य मार्केट्स हैं।
इस अवसर पर अतुल मोंगा, सह-संस्थापक एवं सीईओ, बेसिक होम लोन ने कहा, ‘‘यह साझेदारी होम लोन सुविधाओं को देश के हर कोने तक पहुंचाने के हमारे मिशन में कारगर साबित होगी। आशियाना को पहली बार घर खरीदने वालों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों की ज़रूरतों के अनुसार प्रीमियम एवं एलाईट घर बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में वे हमारे टेक-उन्मुख, असिस्टेड होम लोन मॉडल के लिए बेहतरीन पार्टनर हैं। हम होम लोन की प्रक्रिया को अधिक सरल एवं पारदर्शी बनाना चाहते हैं, ताकि लोगों का अपना घर खरीदने का सपना साकार हो सके।’’
इस अवसर पर दीपक ध्यानी, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स, मार्केटिंग एण्ड कस्टमर सर्विस आशियाना हाउसिंग ने कहा, ‘‘आशियाना में हम हमेशा से घर की खरीद को सहज एवं तनाव-मुक्त बनाना चाहते हैं। हम परिवारों एवं वरिष्ठ नागरिकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन गुणवत्ता के घर तैयार करते हैं। उत्तर भारत में हमारी 60 फीसदी सेल्स होम लोन के साथ ही होती है, ऐसे में यह साझेदारी डिजिटल खामियों को दूर कर हर ग्राहकों के लिए मददगार साबित होगी।’’
बेसिक की डिजिटल लोन सेवाओं के चलते आशियाना के लिए टर्नअराउण्ड टाईम कम हो जाएगा, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और ग्राहक अपने घर बैठे आराम से लोन की सभी औपचारिकताओं को पूरा कर सकेंगे। इससे न सिर्फ उनका समय बचेगा बल्कि उन्हें ज़रूरी मार्गदर्शन भी मिलेगा। खासतौर पर ये सेवाएं पहली बार घर खरीदने वालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।
वर्तमान में बेसिक होम लोन हर महीने तकरीबन रु 1500 करोड़ के लोन वितरित करता है। और कंपनी ने वित्तीय वर्ष 26 के अंत तक इस आंकड़े को रु 4000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
आशियाना ने वित्तीय वर्ष 26 में रु 1000 करोड़ से अधिक लोन वितरित करने की योजना बनाई है। सीनियर लिविंग होम के लिए औसतन रु 50 लाख, किड्स सेंट्रिक होम के लिए औसतन रु 80 लाख तथा प्रीमियम एवं एलाईट सेगमेन्ट में रु 80 लाख से अधिक के लोन के लिए आवेदन किया जाता है।
बेसिक ने आशियाना के कई पाइपलाईन प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगा- जिसमें जयपुर के आमंत्रण और उमंग, भिवाड़ी के टाउन और तरंग, जमशेदपुर के सहर और ब्र्रह्मानंद तथा चेन्नई के मराईमलाई नगर में सीनियर लिविंग कम्युनिटी शामिल हैं।
बेसिक और आशियाना एक साथ मिलकर टेक इनेबल्ड एवं डिजिटल लोन सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएंगे। उत्तर भारत में सफलता के बाद अन्य मार्केट्स में भी इसी मॉडल को दोहराने की योजना है।
2020 में स्थापित बेसिक होम लोन का उद्देश्य खासतौर पर टियर 2 एवं टियर 3 शहरों के निम्न एवं मध्यम आय वाले परिवारों के लिए होम लोन को अधिक सुलभ बनाना है। 650 शहरों में 2000 से अधिक एजेंट्स के नेटवर्क तथा 100 से अधिक फाइनैंस संस्थानों के सहयोग से कंपनी हर महीने 1 बिलियन डॉलर से अधिक के लोन ऐप्लीकेशन प्रोसेस करती है। बेसिक होम लोन को जाने-माने निवेशकों जैसे बर्टल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट, सीई-वेंचर्स, आशीष कचोलिया, निखिल कामथ के गृहास, पिकस कैपिटन, वेंचर कैटेलिस्ट, 9 युनिकॉर्न्स, अर्ल्सफील्ड कैपिटल, गुड कैपिटल, डेक्स्टर एंजल्स, आईआईम इंदौर एल्युमनाई एंजल फंड और कॉम्सक्रेडिबल वेंचर फंड का समर्थन प्राप्त है।
आशियाना हाउसिंग लिमिटेड भारत के सबसे भरोसेमंद रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक हैं, जिन्हें बेहतरीन डिज़ाइन एवं शानदार गुणवत्ता वाली वाइब्रेन्ट रेज़िडेन्शियल कम्युनिटीज़ बनाने के लिए जाना जाता है।
1979 में स्थापित आशियाना का पोर्टफोलियो कई सेगमेन्ट्स में फैला है जैसे सीनियर लिविंग होम, किड्ज़ सेंट्रिक होम, प्रीमियम एवं एलाईट रेज़ीडेन्स।
कंपनी उन पहले प्लेयर्स में से एक है जो देश में सीनियर लिविंग की अवधारणा लेकर आई। कंपनी को ट्रैक2रिएल्टी द्वारा 2024-25 में लगातार नौंवी बार देश के नंबर 1 सीनियर लिविंग ब्राण्ड का दर्जा दिया गया। कंपनी देश भर में 19000 से अधिक परिवारों का भरोसा जीत चुकी है।
आशियाना जयपुर, भिवाड़ी, एनसीआर, चेन्नई, जोधपुर, पुणे, जमशेदपुर, लवासा और गुरूग्राम जैसी मुख्य लोकेशनों में 30 मिलियन वर्गफीट से अधिक डिलीवरी दे चुका है। 45 सालों के अनुभव और 55 से अधिक परियोजनाओं तथा तेज़ी से विकसित होते फुटप्रिन्ट के साथ आशियाना हाउसिंग भारत में कम्युनिटी-लिविंग को नया आयाम दे रहा है।