बैंगलुरू, 19 जून, 2025: भारत के अग्रणी मॉर्गेज़ फिनटेक प्लेटफॉर्म्स में से एक बेसिक होम लोन ने बैंगलुरू के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर एसएनएन राज कोर्प के साथ साझेदारी की घोषणा की है। जून 2025 में की गई इस साझेदारी का उद्देश्य बैंगलुरू में घर खरीदने वालों के लिए होम लोन की प्रक्रिया को आसान बनाना तथा दक्षिण भारत के हाउसिंग सेगमेन्ट में बेसिक की मौजूदगी को सशक्त बनाना है।
इस साझेदारी के तहत एसएनएन राज के रेज़ीडेन्शियल प्रोजेक्ट्स में घर खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए रु 50 लाख से रु 2.5 करोड़ तक के लोन वितरित किए जाएंगे। इस तरह शहर में अफॉर्डेबल एवं प्रीमियम हाउसिंग सेगमेन्ट की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। प्रीमियम होम की बढ़ती मांग के चलते आजकल खरीददार बड़ी राशि का लोन लेना पसंद करते हैं। वित्तीय वर्ष 25 पर नज़र डालें तो बैंगलुरू में औसतन रु 74 लाख के होम लोन के लिए आवेदन किया गया, यह देश के सभी महानगरों में सबसे अधिक है। ऐसे में साफ है कि शहर में बड़े साइज़ के लोन की मांग बढ़ रही है।
यह साझेदारी पहली बार घर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को हर ज़रूरी सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगी, साथ ही पेपरलैस प्रक्रिया के द्वारा उनके लिए होम लोन की यात्रा को बेहद आसान बना देगी।
इस साझेदारी पर बात करते हुए बेसिक होम लोन के सीईओ एव सह-संस्थापक अतुल मोंगा ने कहा, ‘‘एसएनएन राज कोर्प के साथ हमारी साझेदारी दक्षिण भारत में घर के खरीददारों की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। रियल एस्टेट में उनकी सशक्त मौजूदगी और हमारे डिजिटल दृष्टिकोण के द्वारा हम लोन के आसान समाधान उपलब्ध कराकर घर की खरीद को अफॉर्डेबल बनाना चाहते हैं।’’
बेसिक होम लोन में बिल्डर प्रोजेक्ट्स के बिज़नेस हैड नवनीत मिश्रा ने कहा, ‘‘एसएनएन राज कोर्प के साथ इस साझेदारी के चलते उपभोक्ताओं को हमारे लोन समाधानों के साथ-साथ रियल एस्टेट में उनकी विशेषज्ञता का फायदा भी मिलेगा। इससे हाउसिंग सेगमेन्ट में स्मार्ट, फास्ट एवं इन्क्लुज़िव लोन की बढ़ती मांग पूरी करने में मदद मिलेगी।’’
इस साझेदारी के द्वारा खरीददार एक ही प्लेटफॉर्म से आधुनिक होम लोन समाधानों का लाभ उठा सकेंगे। बेसिक के नज़रिए से देखें तो इससे दक्षिणी भारत में कंपनी की स्थिति और मज़बूत होगी। वर्तमान में इस क्षेत्र में 700 से अधिक बिल्डर हैं और तकरीबन 20,000 चैनल पार्टनर्स के ज़रिए हर माह रु 500 करोड़ से अधिक के लोन वितरित किए जाते हैं।
यह साझेदारी दक्षिण भारत में घर के खरीददारों की मुश्किलों को हल करने में भी मुख्य भूमिका निभाएगी, जैसे लोन अप्रूवल में ज़्यादा समय लगना, फाइनैंशियल लिटरेसी की कमी और सीमित डिजिटल अडॉप्शन। कुल मिलाकर आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं व्यक्तिगत कस्टमर सपोर्ट के साथ पार्टनर्स आज के उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
एसएनएन राज कोर्प के डायरेक्टर अनुज संजय जैन ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं को आसान, पारदर्शी एवं टेक-इनेबल्ड फाइनैंसिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए बेसिक होम लोन के साथ हाथ मिलाते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह साझेदारी घर के खरीददारों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। साथ ही सुनिश्चित करती है कि वे सबसे प्रभावी होम लोन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।’’
एसएनएन राज के बैंगलुरू पोर्टफोलियो से शुरूआत करने के बाद बेसिक ने हैदराबाद एवं चेन्नई में विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग, बढ़ती इंकम, बढ़ती जागरुकता के चलते दक्षिण भारत में विकास की ढेरों संभावनाएं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बेसिक होम लोन ने वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक तीन गुना बढ़ोतरी के साथ दक्षिण भारत से प्रति माह रु 1500 करोड़ के होम लोन वितरित करने का लक्ष्य तय किया है। गौरतलब है कि कंपनी पहले से इस क्षेत्र में रु 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।